पृथ्वी शॉ ने डाली ऐसी जादुई गेंद, शेन वॉर्न भी हुए फेल, चारो खाने चित हुआ बल्लेबाज, VIDEO हुआ वायरल 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Video prithvi shaw bowled magic ball against australia like shane warne

स्टार भारतीय खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)ने आईपीएल 2023 में निराशजक प्रदर्शन किया था. आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स को पृथ्वी शॉ से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उन्होंने अपनी टीम को निराश किया. इन दिनों सोशल मीडिया पर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे अपना हाथ बल्लेबाज़ी छोड़ गेंदबाज़ी में अज़मा रहे हैं. हालांकि उन्होंने अपनी गेंद से जादुई स्पिन डाल के सबको हैरानी में डाल दिया. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं.

Prithvi Shaw ने डाली जादुई स्पिन

Pritvi shaw

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ खेल रहे हैं. इस दौरान वह गेंदबाज़ी करने पहुंच जाते हैं. अपने ओवर की पांचवी गेंद पर एक ऐसी गेंद डाल देते हैं जिसे बल्लेबाज़ के अलावा विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा भी नहीं समझ पाते हैं.

इसके अलावा स्लिप की दिशा में बेस्ट फील्डिंग के लिए जाने वाले अजिंक्य रहाणे भी गेंद से चकमा खाते हैं और बाद में वह गेंद को बाउंड्री लाइन की ओर जाकर पकड़ते हैं. अब पृथ्वी शॉ की जादुई स्पिन देख हर कोई हैरान है. बता दें कि वीडियो पुराना है लेकिन इन दिनों इंटरनेट की दुनिया में वायरल हो रहा है.

आईपीएल 2023 में खराब प्रदर्शन

Pritvi shaw

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)की बात करें तो उनका प्रदर्शन आईपीएल 2023 बहेद खराब रहा था. उन्होने अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स की टीम की नैया डुबाने का कार्य किया है. उन्होंने 8 मैच में 13.25 की औसत के साथ 106 रन बनाए थे. पृथ्वी शॉ ने इस दौरान 124.71 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की थी और उन्होंने केवल 1 शतक को अपने नाम किया था.

Prithvi Shaw का करियर

Pritvi shaw

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की तुलना एक समय सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर जैसे बल्लेबाज़ों से की जा रही थी. लेकिन उन्होंने अपने खराब प्रदर्शन से इन बातों पर विराम लगा दिया. उनके करियर पर नज़र डालें तो पृथ्वी शॉ ने 5 टेस्ट मैच में 42.37 की औसत के साथ 339 रन बनाए हैं. इसके अलावा 6 वनडे मैच में पृथ्वी शॉ ने 31.50 की औसत के साथ 189 रनों को अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Prithvi Shaw Shane Warne