World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. बता दें कि यह मेगा इवेंट 5 अक्टूबर से भारत में शुरू होने जा रहा है. इसके लिए सभी 10 टीमें भारत रवाना हो रही हैं. हाल ही में अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम महाकुंभ के लिए भारत पहुंचे. इसी कड़ी में अब श्रीलंकाई टीम भी मेगा इवेंट के लिए भारत रवाना हो गई है. लेकिन श्रीलंका से रवाना होने से पहले टीम के लिए एक बड़ी पूजा रखी गई थी. जिसमें सभी खिलाड़ी मौजूद थे. इससे जुड़ा एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.
वर्ल्ड कप के लिए भारत आने से पहले श्रीलंका टीम ने किया पूजा-पाठ
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम के ऐलान के बाद लंकाई टीम भारत के लिए रवाना हो गई. इसका वीडियो खुद श्रीलंका बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. लेकिन इस मेगा इवेंट के लिए रवाना होने से पहले सभी लंकाई खिलाड़ियों के लिए एक पूजा रखी गई थी. जिसमें 5 पंडितों की मौजूदगी देखी गई. इन पुजारियों ने पूरे रिति-रिवाज से खिलाड़ियों को पूजा कराई. आप वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे सभी खिलाड़ी अपनी संस्कृति के मुताबिक विधि-विधान से पूजा-पाठ कर रहे हैं. इस दौरान सभी ने भगवान से ट्रॉफी जीतने की कामना करते हुए आशीर्वाद लिया.
World Cup 2023 के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान
मालूम हो कि श्रीलंका बोर्ड ने अब से कुछ देर पहले ही आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए अपने 15 खिलाड़ियों का ऐलान किया है. टीम का कप्तान दासुन शनाका को बनाया गया है, जो पहले से ही यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे. शनाका की कप्तानी में श्रीलंकाई टीम एशिया कप में फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन फाइनल में उसे टीम इंडिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. इसके साथ ही कुसल मेंडिस को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा बोर्ड ने वानिंदु हसरंगा, महिशा तिक्शिना, दिलशान मदुष्का को भी टीम में रखा है. लेकिन वे तभी खेल पाएंगे जब वे पूरी तरह फिट होंगे.
यहां देखें वीडियो
Sri Lanka Team Sets Off for ICC Men's Cricket World Cup 2023 in India! ✈️
Let's rally behind the #LankanLions 🦁🇱🇰#CWC23 #LKA #SriLanka #Cricket #CricketTwitter #WorldCup #LionsRoar #CWC2023 pic.twitter.com/plLWKV9TVn
— Sri Lanka Tweet 🇱🇰 (@SriLankaTweet) September 27, 2023
श्रीलंका का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका से होगा
आपको बता दें कि विश्व कप 2023 (World Cup 2023) से पहले श्रीलंका की टीम अन्य टीमों की तरह अफगानिस्तान और बांग्लादेश के साथ वॉर्म सब-मैच खेलेगी. इसके बाद वह 7 अक्टूबर को अपने पहले मैच के लिए तैयार होंगी. आपको बता दें कि श्रीलंका का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में होगा.
World Cup 2023 के लिए श्रीलंका की टीम इस प्रकार है
दासुन शनाका, कुसल मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, महेश तिक्शिना, दिलशान मदुशंका, पथुम निसांका, कुसल जेनिथ, दिमुथ करुणारत्न, चैरिथ असालंका, धनंजय डी'सिल्वा, सादिरा समरविक्रमा, डुनिथ वेल्लागे, कासुन राजिथा, मथिशा पथिराना और लाहिरू कुमारा।
रिजर्व खिलाड़ी: दुशान हेमंथा और चमिका करुणारत्ने