कैच लपकने के चक्कर में कमर से खिसक गया मोहम्मद सिराज का पजामा, दिखने लगा प्राइवेट पार्ट, वायरल हुआ VIDEO

author-image
Lokesh Sharma
New Update
कैच लपकने के चक्कर में कमर से खिसक गया मोहम्मद सिराज का पजामा, दिखने लगा प्राइवेट पार्ट, वायरल हुआ VIDEO

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा और निर्णायक मुकाबला शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाना चाहेंगी। वहीं दूसरी तरफ बांग्ला सीरीज को बचाने के इरादे लेकर मैदान पर उतरी। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए बांग्ला टीम के बल्लेबाजो की धज्जियां उड़ा कर रख दी।

लेकिन, इस मुकाबले में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) अपनी गेंदबाजी से कुछ कमाल करने में नाकाम साबित हुए। वहीं उन्होंने बीच मैदान में एक शर्मसार कर देने वाली हरकत कर दी है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Mohammed Siraj ने की शर्मसार करने वाली हरकत

publive-image

बांग्लादेश और भारत के बीच दो मैचो की सीरीज खेली जा रही है। इसका आखिरी मुकाबला आज यानि 21 दिसंबर से खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) अपनी गेंदबाजी से कुछ छाप तो नहीं छोड़ सके लेकिन, एक शर्मनाक हरकत से सुर्खियों में आ गए है। इसी का एक वीडियोे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में सिराज एक गेंद को पकड़ने के चक्कर में जमीन पर गिर जाते है। इस दौरान उनका पजामा नीचे खिंच जाता है और उनका अंडर वीयर टीवी स्क्रीन पर दिखाई पड़ता है। इसके बाद फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

https://twitter.com/AdnanAn71861809/status/1605778762687094785?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1605778762687094785%7Ctwgr%5Eef235a2134f29ec748e3a1b73d482612f777ae4c%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.sportzwiki.com%2Fcricket%2Find-vs-ban-2nd-test-mohammed-siraj-private-part-viral-video%2F

227 रनों पर सिमटी बांग्लादेशी टीम

IND vs BAN dhaka test Mominul Haque half century bangladesh bowled out for 227 | IND vs BAN: अश्विन और उमेश की बेहतरीन गेंदबाजी, बांग्लादेश 227 पर ढेर हुआ | Patrika News

बांग्लादेस के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जो कि ज्यादा असरदार साबित नहीं हुआ। बांग्लादेश की पूरी टीम महज 227 के स्कोर पर ही सिमट गई। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्याद 84 रनो की पारी पूर्व कप्तान मोमिनुल हक ने खेली। उनके अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज ज्यादा देर तक करिश्माई पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सका। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4-4विकेट उमेश यादव और अश्विन ने झटके। वहीं सिराज (Mohammed Siraj) इस मुकाबले में एक भी विकेट लेने में कामयाब नही हो सके।

indian cricket team bangladesh cricket team Mohammed Siraj BAN vs IND