VIDEO: विराट की थम गई सांस, ऋतिका-अनुष्का के चेहरे पर पसरा मातम, रोहित के विकेट पर शांत हुए 1 लाख 30 हजार दर्शक

Published - 19 Nov 2023, 10:07 AM

VIDEO: विराट की थम गई सांस, ऋतिका-अनुष्का के चेहरे पर पसरा मातम, Rohit Sharma के विकेट पर शांत हुए 1...

रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम को अच्छी शुरुआत देने की कोशिश की। अहमदाबाद का मैदान इस भिड़ंत का गवाह बना।

पैट कमिंस ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, जिसके बाद टीम की शुरुआत ठीक-ठाक रही। इसी दौरान गले मैक्सवेल ने रोहित शर्मा का विकेट हासिल कर भारत को दूसरा बड़ा झटका दिया। वहीं, आउट होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी निराश नजर आए।

Rohit Sharma बने ग्लेन मैक्सवेल का शिकार

Rohit Sharma

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया को पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा। मिचेल स्टार्क ने उनका विकेट हासिल कर ऑस्ट्रेलिया को बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की ताबड़तोड़ पारी का अंत कर अपनी टीम की मुश्किलों को कम किया।

हालांकि, रोहित शर्मा विकेट गिर जाने के बाद भारतीय फैंस और विराट कोहली काफी निराश नजर आए। इसके साथ ही स्टैंडस में बैठी अनुष्का शर्मा और रोहित की पत्नी ऋतिका सजदेह के चेहरे पर भी निराशा साफ देखी गई। दरअसल, हुआ यह कि ग्लेन मैक्सवेल ने 10वें ओवर की चौथी गेंद रोहित शर्मा को करवाई। गेंदबाज के द्वारा डाली गई ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ की गेंद को रोहित शर्मा ने आगे आकर लॉन्ग ऑन की ओर खेला।

ट्रेविस हेड ने पकड़ा Rohit Sharma का कैच

लेकिन गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले का टॉप एज लेकर डीप कवर की ओर हवा में चले गई। ऐसे में कवर पर फील्डिंग कर रहे ट्रेविस हेड रिवर्स में दौड़े और आखिरी वक्त पर डाइव लगाकर गेंद को दोनों हाथों से पकड़ लिया। इसी के साथ कंगारू टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 31 गेंदों में 47 रन बनाए। हिटमैन के आउट हो जाने के बाद उनकी पत्नी रिटिका और साथ खिलाड़ी विराट कोहली बेहद निराश नजर आए।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

आउट होने के बाद निराश नजर आए Rohit Sharma

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli Rohit Sharma ind vs aus
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर