VIDEO: प्लेऑफ से बाहर होने पर एमएस धोनी को लगा बड़ा सदमा, बार में रवींद्र जडेजा के साथ बिताई रात
Published - 22 May 2024, 03:41 PM

Table of Contents
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की टीम CSK को अपने आखिरी मुकाबले में RCB के खिलाफ 27 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ सीएसके की टीम का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया. खिलाड़ी माही के आखिरी सीजन में जीत से साथ उन्हें बधाई नहीं दें सके. इस बीच धोनी का एक वीडियो सामने आया है.
जिसमें वह बियर-बार में CSK के खिलाड़ियों के साथ बार में दिखाई दें रहे हैं. इस दौरान उनके पीछे शराब की बोलते साफ तौर से देखी जा सकती है. फैंस वीडियो देखकर चेन्नई के पूर्व खिलाड़ी शराब पीने के आरोप लगा रहे हैं.
MS Dhoni को टूटा दिल
- चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीमों में एक है. जिसने मुंबई इंडियंस के बाद 5 टाइटल अपने नाम किए हैं. इसके अलावा प्लेऑफ में सबसे ज्यादा पहुंचने वाली टीमों में से एक है.
- लेकिन, ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में CSK की प्लेऑफ में पहुंचे बिना ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
- RCB से मिली हार के बाद धोनी की एक तस्वीर सामने आई थी. जिसमें वह ड्रेसिंग रूप में मायूस थे. इस हार के बार फ्रेंचाइजी ही नहीं धोनी का भी दिल टूट गया.
बियर-बार का में नजर आए धोनी
- महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) फैंस के दिलों पर राज करते हैं. उनकी एक फैन फॉलोइंग है. युवा पीढ़ी उन्हें अपना आईकॉन मानती है और उनके लाइफ स्टाइल को फॉलो करने की कोशिश करती है.
- लेकिन, कोई भी फैंस माही से बुरी चीज नहीं सीखना चाहेगा. जी हा, धोनी का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें बियर बार में दिखाई दिए. उनके साथ रविंद्र जडेजा भी नजर आ रहे हैं.
Depressed Dhoni caught drunk after CSK loss.pic.twitter.com/N71zEiSMjK
— Shauryx (@Kohli_Devotee) May 21, 2024
फैंस ने लगाए गंभीर आरोप
- वीडियो सामने आने के बाद फैंस दो गुटों में नजर आए. जिसमें पहला पक्ष उनका बचाव कर रहा है. उनका मानना है कि लीजेंड महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) खुले आम ऐसा नहीं कर सकते हैं.
- जबकि दूसरा पक्ष माही को ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, मुझे पीने का शौक नहीं पीता हूं गम भुलाने के लिए.
- दूसरे यूजर ने लिखा. तेरे पैसे को तो नहीं पी रहे हैं. इस वीडियो के बाद फैंस का मानना है कि धोनी ने शराब का सेवन जरूर किया होगा. लेकिन, हम इस बात किसी भी तरह से पुष्टी नहीं करते हैं.
Tagged:
MS Dhoni csk