अस्पताल में भर्ती थी मां, बेटे ने IPL 2024 के क्वालीफायर में लगा दी जान की बाजी, तो KKR के मालिक ने लगाया गले
अस्पताल में भर्ती थी मां, बेटे ने IPL 2024 के क्वालीफायर में लगा दी जान की बाजी, तो KKR के मालिक ने लगाया गले

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम क्वालीफायर-1 में हैदराबाद को 8 विकेट हराकर फाइनल में प्रवेश कर गई है. IPL 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई को चेन्नई में खेला जाएगा. इस बीच KKR के खेमे से बड़ी जानकारी सामने आ रही है. जिसे जानने के बाद क्रिकेट प्रेमियों का गर्व से चौड़ा हो सकती है.

जी हां, केकेआर के एक खिलाड़ी की मां अस्पताल में भर्ती थी. लेकिन, उसके लाल आईपीएल में केकेआर की टीम को फाइनल में पहुंचाने के लिए मैदान में अपनी एड़ी-चोटी का दमखम लगा दिया. क्योंकि, वह खिलाड़ी इस टीम को भी अपने परिवार की तरह मानता है और अहम मुकाबले में फ्रेंचाइजी को अकेला नहीं छोड़ सकता था. आखिर कौन है वह खिलाड़ी आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में…

KKR के इस खिलाड़ी के जज्बे को दिल से सलाम

  • आईपीएल 2024 का क्वालीफायर-1 KKR और SRH के बीच अहमदाबाद में खेला गया. इस मुकाबले को कोलकाता ने 8 विकेट से जीत लिया और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.
  • लेकिन. केकेआर के विकेटकीपर बल्लेबाज और अफगानिस्तानी प्लेयर रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) सीजन का पहला मुकाबला खेलने मैदान पर उतरे.
  • गुजराब अच्छी लय में नजर आए. उन्होंने पारी का आगाज करते हुए 14 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली. गुरबाज ने KKR की जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

”मेरी मां अभी भी बीमार है. मैं वहां गया और मुझे यहां से फोन आया कि फिल साल्ट जा रहा है. फ्रेंचाइजी ने कहा कि गुरबाज हमें तुम्हारी जरूरत है. मैने कहा कि ठीक है , मैं आ रहा हूं. मेरी मां अस्पताल में है और मैं उनसे लगातार बात कर रहा हूं लेकिन KKR की टीम भी मेरा परिवार है. मुझे दोनों में संतुलन बनाना है. यह कठिन है लेकिन करना जरूरी है.”

जीत के बाद गुरबाज ने इंस्टा पर स्टोरी लगाई. जिसमें उनके साथ KKR के मालिक शाहरूख खान खड़े नजर आ रहे हैं. जिसमें गुरबाज किंग खान से मिलकर काफी खुश दिख रहे हैं.

मां की ज्यादा तबियत खराब होने पर लौट गए थे स्वदेश

  • नाइट राइडर्स ने 2023 सीजन के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज को उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये में ट्रेड किया था. उन्होंने पहले सीजन में केकेआर के लिए 11 मैच खेले.
  • जिसमें उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी देखने को मिले. IPL 2024 में केकेआर से जुड़ने के बाद उनकी मां की अचानाक ज्यादा तबियत खराब हो गई थी.
  • फ्रेंचाइजी ने बड़ा दिल दिखाते हुए उन्हें बिना रोक टोक स्वदेश मां की देख भाल के लिए जाने दिया. जब उनकी टीम को जरूरत पड़ी को अफगान खिलाड़ी दौड़े चले आए.

कुछ ऐसा रहा है IPL करियर

  • रहमानुल्लाह गुरबाज अफगानिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज हैं. अपने देश के लिए काफी रन बनाए हैं और स्टार खिलाड़ियों में शुमार होते हैं.
  • हालांकि आईपीएल में अपनी चमक नहीं बिखेर पाए हैं, गुरबाज में आपीएल में 12 मैच खेले हैं. जिसमें 20.83 की औसत से 250 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़े: रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस में रिप्लेस करेंगे ये 3 खतरनाक ओपनर? IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में नीता अंबानी खेलेंगी दांव

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...