पाकिस्तान की हार पर झूमे अमित शाह, तो रोहित ने अपनी पत्नी को दिया तोहफा, भारत की जीत के जश्न का VIDEO वायरल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IND vs PAK: पाकिस्तान की हार पर झूमे अमित शाह, तो रोहित ने अपनी पत्नी को दिया तोहफा, भारत की जीत के जश्न का VIDEO वायरल

IND vs PAK: विश्व कप 2023 का महामुकाबला 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के बल्लेबाज़ों से लेकर गेंदबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन किया. इस मैच में टॉस जीतकर हिटमैन ने पाकिस्तान को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया था. उन्होंने 191 रन पर पाकिस्तान को रोक दिया.

भारत को मिली 7 विकेट से जीत के बाद 130 करोड़ भारतवासी खुशी से झूम उठे, इसके अलावा टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भी शानदार अंदाज़ में जश्न मनाया, वहीं पाकिस्तान के खेमे में मातम का माहौल दिखा, खास बात यह रही कि भारतीय टीम की जीत को गृह मंत्री अमित शाह ने भी करीब से देखा, वह इस दौरान काफी खुश दिखे. जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

IND vs PAK: भारत की जीत की खुशी में झूमे अमित शाह

publive-image

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने जीत के बाद शानदार जश्न मनाया, वीडियो में देखा जा सकता है. टीम के सभी खिलाड़ी के चेहरे खिले खिले लग रहे है. वहीं 1 लाख 20 हज़ार की अबादी वाला स्टेडियम भी भारत की जीत के साथ खुश हुआ. इस दौरान भारत के गृहमंत्री अमित शाह भी ताली मारकर भारत की जीत का जश्न मनाते हुए नज़र आए, टीम इंडिया की जीत के बाद बम पटाखे की अवाज़ से पूरा अहमदाबाद गूंज उठा, इसके अलावा रोहित शर्मा ने अपनी पत्नी को एक इशारा भी किया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो - 

IND vs PAK: मैच का हाल

publive-image

इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 10 विकेट खोकर 191 रनों का विशाल स्कोर किया था. पाक की ओर से कप्तान बाबर आज़म ने 50 रन बनाए, जबकि मोहम्मद रिज़वान ने 49 रनों की पारी खेली, इन दो बल्लेबाज़ों के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका. वहीं 192 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने मुकाबले को असानी के साथ अपने नाम कर लिया. रोहित शर्मा ने 63 गेंद में 86 रनों की पारी खेली, जबकि अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत को तीसरी जीत दिलाई.

IND vs PAK: विश्व कप में भारत ने रचा इतिहास

publive-image

विश्व कप के इतिहास पर नज़र डालें तो टीम इंडिया ने इस जीत के साथ विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी 8वीं जीत दर्ज की. विश्व कप में आज तक पाकिस्तान ने भारत को नहीं हराया है. हालांकि इस मैच में पाकिस्तान के पास विश्व कप में भारत को हराने का शानदार मौका था, लेकिन पाक ने अपने निराश प्रदर्शन से इसे गवां दिया.

यह भी पढ़ें: अगर चोटिल होकर बिस्तर ना पकड़ता ये भारतीय खिलाड़ी, तो टीम इंडिया का वर्ल्ड कप चैंपियन बनना था कंफर्म

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Rohit Sharma IND vs PAK World Cup 2023