VIDEO: विदेश में नितिन मेनन ने कटाई भारत की नाक, इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के लाइव मैच में कराई जमकर बेइज्जती

author-image
Alsaba Zaya
New Update
VIDEO Nitin menon gave a wrong decision during eng vs aus 4th test

Nitin Menon: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज़ सीरीज़ खेली जा रही है, पांच मैच की खेली जा रही इस सीरीज़ का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. 5 मैच की खेली जा रही इस सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है. वहीं इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया. खास बात यह रही कि इस मैच में भारतीय अंपायर नितिन मेनन (Nitin Menon)अंपायरिंग कर रहे थे. लेकिन उन्होंने अपनी अंपारिंग के दौरान एक बड़ी गलती कर दी, जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. उनकी वीडियो भी वायरल हो रही है.

Nitin Menon ने की बड़ी गलती

Nitin Menon

दरअसल इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाज़ी कर रही थी. टीम के सलामी बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर पवेलियन लौट गए थे. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ी विभाग का मोर्चा अनुभवी बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ के कंधों पर था. लेकिन इस दौरान मार्क वुड की गेंद पर एक वाक्या पेश हुए, जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल मार्क वुड ने स्टीव स्मिथ को साफ तौर पर एलबीडब्लयू आउट कर दिया.

लेकिन जब उन्होंने अपील की तो अंपायरिंग कर रहे नितिन मेनन (Nitin Menon) ने साफ तौर पर नॉट आउट दिया. जिसके बाद इंग्लैड के कप्तान बेन स्टोक्स ने फैसला थर्ड अंपायर के पास भेजने का फैसला किया. इसके बाद टीवी अंपायर ने स्टीव स्मिथ को आउट दे दिया. इस घटना के बाद नितिन मेनन (Nitin Menon) ने भी अपनी गलती मानी और बाद में उन्होंने स्टीव स्मिथ को आउट देने का फैसला किया.

बड़ी पारी नहीं खेल सका कोई भी बल्लेबाज़

ENG vs AUS

वहीं इस मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज़ शतकीय पारी नहीं खेल सका. मार्नस लाबुशेन ने 115 गेंद में 51 रनों की पारी खेली. स्टीव स्मिथ ने 41 रन बनाए. ट्रैविस हेड ने 65 गेंद में 48 रनो का योगदान दिया. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के घातक ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने 60 गेंद में 51 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट खोकर 299 रन बनाए हैं.

क्रिस वोक्स ने झटके 4 विकेट

ENG vs AUS

इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ो का दबदबा इस मैच में देखने को मिला. तेज़ गेंदबाज़ स्टूअर्ट बॉर्ड ने अपने 14 ओवर के स्पेल में 68 रन खर्च कर कुल 2 बल्लेबाज़ को शिकार बनाया. इसके अलावा क्रिस वोक्स ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के 4 बल्लेबाज़ों को पवेलियन का राह लौटाई. उन्होंने अपने स्पेल में 19 ओवर गेंदबाज़ी करते हुए 2.73 की इकॉनमी रेट के साथ 4 विकेट झटके. इसके अलावा मार्क वुड और मोईन अली को 1-1 विकेट मिला.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

ENG vs AUS Nitin Menon Ashes 2023