VIDEO: नसीम शाह का करियर खाने आया उन्हीं का भाई, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मचाई तबाही, एक के बाद एक झटके इतने विकेट

author-image
Alsaba Zaya
New Update
naseem-shah-brother-ubaid-shah-took 3 wickets-against-new-zealand-in-u-19-world-cup-2024

Naseem Shah: साउथ अफ्रीका में आईसीसी द्वारा अंडर 19 विश्व कप 2024 का आयोजन हो रहा है. इस टूर्नामेंट में भारत ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड समेत कई दिग्गज देश हिस्सा ले रहे हैं. आए दिन इस टूर्नामेंट में कई कड़े मुकाबले देखनो को भी मिल रहे हैं. 27 जनवरी को पाकिस्तान अंडर19 बनाम न्यूज़ीलैंड अंडर19 के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह के भाई उबैद शाह ने हिस्सा लिया और कीवी बल्लेबाज़ों के घुटने टेकवा दिए. उन्होंने घातक गेंदबाज़ी का मुज़ायरा पेश किया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Naseem Shah के भाई का धमाल

publive-image

इस मैच में न्यूज़ीलैंड की टीम पहले बल्लेबाज़ी कर रही थी. इस दौरान पाकिस्तान की ओर हिस्सा लेते हुए नसीम शाह के भाई उबैद शाह ने (Ubaid Shah) कमाल की गेंदबाजी की और न्यूज़ीलैंड के 3 टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेज दिया. उबैद का वीडियो देख ऐसा व्यातीत होता है कि वे भी अपने भाई नसीम शाह की तरह ही पाकिस्तान सीनीयर टीम का प्रतिनिधत्व करेंगे. उनकी धारदार गेंदबाज़ी के आगे विरोधी बल्लेबाज़ काफी परेशान दिखे. अब उनकी गेंदबाज़ी पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है.

6 ओवर में खोल दिया मोर्चा

publive-image

इस मैच में अपने 6 ओवर के स्पेल तक उबैद शाह ने किफायती गेंदबाज़ी करते हुए 3.3 की इकोनॉमी रेट के साथ 3 विकेट अपने नाम किया. उन्होंने सलामी बल्लेबाज़ टॉम जोन्स को 14 के स्कोर पर पवेलियन लौटाया, जबकि उनका साथ देने आए ल्यूक वाटसन को भी 9 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया.  वहीं तीसरे नंबर पर भी बल्लेबाज़ी करने उतरे स्नेथिथ रेड्डी को भी उन्होंन 7 के नीजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. उनकी धारदार गेंदबाज़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो-

तीनों भाई मचा रहे हैं तलहका

Naseem Shah (5)

नसीम शाह के भाई हुनैन शाह भी पाकिस्तान की घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाते हैं. वहीं उनके छोटे भाई उबैद शाह भी इन दिनों अंडर19 विश्व कप में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. तीनों भाई क्रिकेट में अपना नाम बना रहे हैं. नसीम शाह की बात करें तो वे इन दिनों क्रिकेट के एक्शन से दूर चल रहे हैं. उन्हें एशिया कप 2023 में चोट लग गई थी,जिसकी वजह से वे अब तक मैदान वर वापसी नहीं कर पाए हैं.

ये भी पढ़ें: शोएब मलिक ने लगातार 3 नो बॉल करने के लिए बुकि से ली थी ये मोटी रकम, टीम मालिकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फोड़ा भांडा

ये भी पढ़ें: नेपाल ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान को 1-1 रन को तरसाया, सांस रोक देने वाले मैच में रौंदा

New Zealand cricket team Under-19 World cup Naseem Shah