VIDEO: शुभमन गिल का लड्डू कैच छोड़ गुस्से का शिकार हुए इफ्तिखार, नसीम शाह ने चीखते-चिल्लाते हुए निकाली भड़ास 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
video Naseem Shah angry on iftikhar ahmed when he dropped the catch of shubman gill

Shubman Gill: भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 का मुकाबला 10 सितंबर को प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था. भारत ने भी पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार खेल दिखाया. सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ी की जमकर क्लास लगाई. हालांकि नसीम शाह के ओवर में शुभमन गिल (Shubman Gill) की एक कैच छूटी, जिस पर नसीम शाह ने अपना गुस्सा निकाला. इसका अंदाजा आप वीडियो देखकर लगा सकते हैं.

Shubman Gill का कैच छोड़ बुरे फंसे इफ्तिखार अहमद

Iftikhar Ahmed droped Shubman Gill catch

दरअसल टीम इंडिया को एक अच्छी शुरुआत मिल चुकी थी. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ 7.2 ओवर में 46 रन बना चुके थे. पाकिस्तान को सलामी जोड़ी तोड़ने के लिए एक विकेट की दरकार थी. हालांकि नसीम शाह ने 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर शुभमन गिल को अपनी तेज़ गति से परेशान किया. शुभमन नसीम शाह की गेंद पर कट शॉट लगना चाहते थे. लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए स्लिप की दिशा में जाती है और फर्स्ट स्लिप की दिशा में फील्डिंग कर रहे इफ्तिखार अहम एक आसान से कैच को छोड़ देते हैं.

https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1700813267197956119?s=20

सलामी जोड़ियों का जलवा

Shubman Gill

शुभमन गिल (Shubman Gill)का आसान कैच छोड़ना पाकिस्तान के मंहगा पड़ गया. भारत ने पहला पावर प्ले अपने नाम किया. भारत ने 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 61 रन बनाए थे. इस मैच में भारतीय बल्लेबाज़ों का जलवा देखने को मिला. भारत के सलामी बल्लेबाज़ो ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया और पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ी युनिट को धवस्त कर दिया.

Shubman Gill ने जड़ा अर्धशतक

Shubman Gill (9)

शुभमन गिल ने इस मैच में केवल 38 गेंद में ही अर्धशतक जड़ दिया था. उनका कैच छोड़ना पाकिस्तान को भारी पड़ा गया. उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 10 चौका लगया. हालांकि पिछले मैच में शुभमन गिल के बल्ले ने निराश किया था. लेकिन इस मैच में शुभमन का अलग ही इंटेट देखने को मिला. उन्होंने इस मैच में पाकिस्तानी गेंदबाज़ो की क्लास लगा दी.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india shubman gill IND vs PAK Naseem Shah Iftikhar Ahmed