VIDEO: मार्नस लाबुशेन से बदतमीजी पर उतरे मोहम्मद सिराज, लाइव मैच में कर डाली ऐसी हरकत

पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अच्छी गेंदबाजी की. इस दौरान वो मार्नस लाबुशेन से भिड़े, जिससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है...।

author-image
Rubin Ahmad
एडिट
New Update
मार्नस लाबुशेन से बदतमीजी पर उतरे Mohammed Siraj , लाइव मैच में कर डाली ऐसी हरकत

मार्नस लाबुशेन से बदतमीजी पर उतरे Mohammed Siraj , लाइव मैच में कर डाली ऐसी हरकत

Mohammed Siraj: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पर्थ में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच खेला था. भारतीय टीम पहली पारी में 150 रनों पर ही ढेर हो गई. हालांकि, अच्छी बल्लेबाजी की जाती तो इस स्कोर को और आगे ले जाया सकता था. लेकिन, भारतीय गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग  करते हुए मैच में वापसी करवा दी है.

भारतीय गेंदबाजों ने 38 रनों के स्कोर पर 5 कंगारू बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी है. वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) भी लय में नजर आए. लेकिन. बॉलिंग के दौरान सिराज कंगारू के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) से भिड़ गए, दोनों खिलाड़ियों के बीच नोकझोंक देखने को मिली. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

Mohammed Siraj और मार्नस लाबुशेन के बीच हुई नोकझोंक

Mohammed Siraj और मार्नस लाबुशेन के बीच हुई नोकझोंक

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने भले अपने घर में अच्छी गेंदबाजी नहीं की हो. लेकिन, ऑस्ट्रेलिया में आते ही उनके तेवर बदल गए. पर्थ टेस्ट में काफी घातक बॉलिंग करते हुए नजर आए. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कंगारू बल्लेबाजों का कड़ा इम्तिहान लिया. उनकी गेंदबाजी के सामने मार्नस लाबुशेन भी काफी परेशान नजर आए. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 12वें ओवर के दौरान मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) के खिलाफ तीखी नोकझोंक देखने को मिली.

उन्होंने लगातार डॉस गेंदबाजी कर लाबुशेन पर प्रेशर क्रिएट कर दिया. 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर सिराज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के पास गए और उनके सामने खड़े हो गए. सिराज ने लाबुशेन से कुछ कहा लेकिन कंगारू बल्लेबाज ने उन्हें पूरी तरह से इग्नोर कर दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर सिराज के व्यवहार की आलोचना की गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

भारतीय गेंदबाजों ने कंगारू बल्लेबाजों की निकाली हेकड़ी

भारतीय गेंदबाजों ने कंगारू बल्लेबाजों की निकाली हेकड़ी

भारतीय बल्लेबाजों ने भले ही पर्थ में निराश किया हो. लेकिन, जसप्रीत बुमराह एंड कंपनी ने कंगारू बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर किया. पर्थ में भारतीय गेंदबाज  अच्छी लय में नजर आए. कप्तान जसप्रीत बुमराह ने सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी को आउट कर ब्रैक थ्रू दिलाया. उन्होंने 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. जबकि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने और हर्षित राणा ने 1 विकेट अपने नाम किया. दिन खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया 67 रनों के स्कोर पर 7 कंगारू बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा चुके हैं।

यह भी पढ़ें: गिल-रोहित नहीं, बल्कि पर्थ टेस्ट में खल रही है टीम इंडिया को इस बल्लेबाज की कमी, कंगारूओं के सामने नाम ही है काफी

Border-Gavaskar trophy Marnus Labuschagne Mohammed Siraj ind vs aus