VIDEO: 140 की रफ्तार, शेर सी दहाड़, मोहम्मद सिराज ने हवा में उड़ाई बाबर आजम की गिल्लियां, फिर जश्न से सजदे में झुकाई दुनिया
Published - 14 Oct 2023, 01:07 PM

Mohammed Siraj: अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप का 11वां महामुकाबला खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) शुरुआत में काफी महंगे साबित हुए. उन्हें पहले ओवर में बैक टू बैक तीन चौके लगे. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे स्पैल में लेकर आए. सिराज आते ही सेट हो चुके पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को चकमा देते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया. जिसके बाद मोहम्मद सिराज का विकेट सेलिब्रेशन देखने लायक था.
Mohammed Siraj ने बाबर को किया क्लीन बोल्ड
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/Mohammed-Siraj-1-1-1024x576.jpg)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) से काफी उम्मीदे थी कि वह भारत के खिलाफ बड़ी पारी खेलेंगे. क्योंकि पिछले दो मुकाबले में बाबर सस्ते में आउट हो गए थे. हालांकि उन्होंने इस मैच में काफी टाइम लेते हुए 58 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली. लेकिन अपनी इस पारी को बिल्ड नहीं कर सकें.
मोहम्मद सिराज के ओवर में कप्तान बाबर आजम गच्चा खा गए. उन्हें भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि गेंद ऑफ स्टंप से पड़ कर सीधा अंदर की और आ जाएगी. सिराज ने कटर गेंद की. जिसे बाहर स्टीयर करने गए और गेंद ऑफ़ के ऊपर लगी और बाबर का काम तमाम हो गया वह चारों खाने चीत हो गए.
जिसके बाद सिराज का सेलिब्रेशन देखने लायक था. क्योंकि उन्होंने बड़ी मछली अपने जाल में फंसाई थी. वह जानते थे कि अगर बाबर एक बार सेट हो गए तो भारत के लिए खतरा पैदा कर सकते थे.
— cricbaaz2 (@cricbaaz2) October 14, 2023
200 रन भी नहीं बना सकीं पाकिस्तान
भारत के खिलाफ एक बार फिर पाकिस्तान की टीम प्रेशर नहीं झेल पाई. भारतीय गेंदबाजों के सामने के सामने पाक बल्लेबाजों ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया. बाबर-रिजवान को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया.
इसका पूरा श्रेय भारतीय गेंदबाजों को ज्यादा है. जिन्होंने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को सेट नहीं होने दिया. निरंतर अंतराल एक बाद एक विकेट गिरते चले गए. जिसकी वजह से बाबर सेना 200 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं सकी और 191 रनों पर सिमेट गई.
बता दें कि कप्तान बाबर आजम 50 और रिजवान 49 रनों की पारी खेलकर संभाला. इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद पाक टीम भारती गेंदबाजी के सामने बुरी तरह से बिखर गई. क्योंकि 16 रनों के अंतराल में पाकिस्तान ने 5 विकेट गंवा दिए थे. सउद शकील 6, इफ्तखार अहमद 4, शादाब खान 2 रन बनाकर आउट हो गए.
यह भी पढ़े: पहले हुई कुटाई, फिर विकेट दिलाई, पाकिस्तान को पहला झटका देकर छाए मोहम्मद सिराज, आ गई मीम्स की बाढ़
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर