बाबर आजम के विकेट पर अरिजीत सिंह ने काटा बवाल, सौरव गांगुली स्टाइल में टी-शर्ट उतारकर मनाया जश्न, VIDEO वायरल

Published - 14 Oct 2023, 12:30 PM

Babar Azam के विकेट पर अरिजीत सिंह ने काटा बवाल, सौरव गांगुली स्टाइल में टी-शर्ट उतारकर मनाया जश्न,...

Babar Azam: विश्व कप 2023 का मैच नंबर 12 भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. उम्मीद के मुताबिक भारतीय टीम ने इस मैच में शानदार खेल दिखाया. टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने इस मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों का धागा खोल दिया. मैच में खतरनाक दिख रहे पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam)को मोहम्मद सिराज ने चलता किया, जिसके बाद बॉलीवुड के मशहूर गायक अरिजीत सिंह ने सौरव गांगुली की तरह जश्न मनाया, जैसा दादा ने इंग्लैंड को सीरीज़ हराने के बाद अपनी टी-शर्ट खोलकर जश्न मनाया था.

अरिजित सिंह ने मनाया दादा की तरह जश्न

IND vs PAK (8)

भारत पाकिस्तान का मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच को देखने के लिए देश की कई चर्चित हस्तियों ने शिरकत की, जिसमें मशहूर गायक अरिजीत सिंह का भी नाम शामिल हुआ. उन्होंने भी इस मैच का खूब आन्नंद लिया. हालांकि मैच के दौरान, जब मोहम्मद सिराज ने बाबर आज़म (Babar Azam)को क्लीन बोल्ड किया, तब स्टैंड में बैठे अरिजीत सिंह ने टी-शर्ट को हवा मे लहराकर जश्न मनाया, हालांकि उन्होंने सौरव गांगुली की तरह अपनी टी-2शर्ट उतारकर जश्न तो नहीं मनाया, लेकिन उनका जश्न गांगुली से मिलता जुलता था.

सौरव गांगुली ने इंग्लैंड में मनाया था जश्न

Sourav Ganguly

दरअसल साल 2002 में टीम इंडिया ने सौरव गांगुली की कप्तानी में इंग्लैंड का दौरा किया था. जहां पर नेटवेस्ट सीरीज़ का अगाज़ किया गया था. भारतीय टीम ने फाइनल मैच जीतने के बाद शानदार अंदाज़ में जश्न मनाया था. वहीं ड्रेसिंग रुम में खड़े होकर कप्तान सौरव गांगुली ने अपनी टी शर्ट उतारकर अंग्रेज़ों की हार का जश्न मनाया था. यह दृश्य आज भी क्रिकेट प्रशंसको के ज़ेहन मे ताज़ा है, जिसे बार-बार याद किया जाता है.

बाबर आज़म ने खेली थी अर्धशतकीय पारी

बहरहाल विश्व कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच की बात करें तो पाकिस्तान की शुरुआत औसतन रही थी. सलामी बल्लेबाज़ अबदुल्लाह शफीक और इमाम-उल-हक ने निराश किया. हालांकि टीम के लिए कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam)ने 50 रन बनाए थे, जबकि मोहम्मद रिज़वान ने 49 रनों का योगदान दिया था, जिसकी वजह से पाक ने 42.5 ओवर में 191 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: अगर चोटिल होकर बिस्तर ना पकड़ता ये भारतीय खिलाड़ी, तो टीम इंडिया का वर्ल्ड कप चैंपियन बनना था कंफर्म

Tagged:

IND vs PAK World Cup 2023 babar azam Sourav Ganguly Arijit Singh