43 की उम्र में शाहिद अफरीदी ने गेंद से बरपाया कहर, मोहम्मद रिजवान का शिकार कर मनाया खास जश्न, VIDEO वायरल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
VIDEO Mohammad Rizwan Dismissed By Shahid Afridi In T20 Global 2023

Shahid Afridi: ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग का आयोजन हो चुका है. दुनिया के स्टार खिलाड़ियों से सजी इस लीग में आए दिन एक से बढ़ कर एक मुकाबले खेले जा रहे हैं. खास बात यह है कि इस लीग में एक्टिव खिलाड़ी से लेकर कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया है. 2 अगस्त को वैंकूवर नाइट्स और टोरंटो नेशनल्स के बीच ज़ोरदार मुकाबला खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान के पूर्व स्टार खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का जलवा देखने को मिला. उन्होंने अपनी फिरकी गेंदबाज़ी से कहर ढा दिया. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

Shahid Afridi ने लिया मोहम्मद रिज़वान का विकेट

Shahid Afridi

दरअसल इस मैच में शाहिद अफरीदी ने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान को अपना शिकार बनाया. मोहम्मद रिज़वान को आउट करते ही वह पहले ऐसे गेंदबाज़ बन गए जिन्होंने इस टूर्नामेंट में मोहम्मद रिज़वान को अपना शिकार बनाया.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं. शाहिद अफरीदी मोहम्मद रिज़वान को फ्लाइट गेंद करते हैं. इस दौरान वे स्विप शॉट मारने का प्रयास करते हैं और मिडविकेट क क्षेत्र में आउट हो जाते हैं. अपनी पारी के दौरान मोहम्मद रिज़वान 27 गेंद में पवेलियन की राह लौट जाते हैं.

Shahid Afridi ने किफायती गेंदबाज़ी कर लूटी महफिल

Shahid Afridi

इस मैच में शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi)अपने बल्ले से खासा कमाल नहीं  कर पाए. लेकिन गेंदबाज़ी में उन्होंने शानदार खेल दिखाया. अपने 4 ओवर के स्पेल में उन्होंने 16 रन खर्च कर 2 विकेट हासिल किया. इस दौरान उन्होंने 4 की इकॉनमी रेट के साथ रन खर्च किए. वहीं बल्लेबाज़ी के दौरान उन्होंने 2 गेंद में 1 रन बनाए. हालांकि शाहिद अफरीदी की कमाल की स्पेल के आगे उनकी टीम ने घुटने टेक दिए.

 वैंकुवर नाइट्स ने जीता मुकाबला

Shahid Afridi

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वैंकूवर नाइट्स की टीम ने 128 रन बनाए थे. मोहम्मद रिज़वान और कॉर्बिन बॉश ने सबसे ज्यादा वैकुंवर नाइट्स की ओर से  रन बनाए थे. रिज़वान ने 27 जबकि कॉर्बिन बॉश ने 30 रनों का योगदान दिया था. जिसके जवाब में टोरंटो नेशनल्स 103 रन पर ही सिमट गई. कॉर्बिन बॉश की ओर से सबसे ज्यादा रन डवेन ब्रावो ने बनाए उन्होंने 28 रनों की पारी खेली. लेकिन नतीजा वैंकुवर नाइट्स के हक में गया.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Shahid Afridi Mohammad Rizwan GT20 Canada 2023