Misbah ul Haq: अमेरिका में फिलहाल यूएस मास्टर्स टी20 लीग 2023 खेली जा रहा है. इस लीग में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ी खेल रहे हैं. इस लीग में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड समेत कई देशों के पूर्व स्टार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इसी के चलते इस लीग में अब तक कई बेहतरीन पारियां देखने को मिल चुकी हैं. साथ ही कई रोमांचक मुकाबले भी देखने को मिल रहे हैं. इसी कड़ी में इस लीग में बीत दिन पाकिस्तान के स्टार पूर्व बल्लेबाज मिस्बाह-उल-हक (Misbah ul Haq) का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला.
Misbah ul Haq की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली
दरअसल यूएस मास्टर्स टी20 लीग 2023 में 14वां मैच न्यूयॉर्क वॉरियर्स और कैलिफोर्निया नाइट्स के बीच खेला गया. इस मैच में न्यूयॉर्क वॉरियर्स की कप्तानी कर रहे हैं. मिस्बाह-उल-हक (Misbah ul Haq) की शानदार बल्लेबाजी. उन्होंने अपनी पारी में खूब रन बनाए. उनकी पारी देखकर उन्हें अपने पुराने दिन याद आ गए, जब वह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर पाकिस्तान को मैच जिताते थे.
मिस्बाह की पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी
आपको बता दें कि इस मैच में मिस्बाह-उल-हक (Misbah ul Haq) ने 22 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 22 गेंदें खेलीं. उन्होंने कुल 2 गगनचुंबी छक्के लगाए. उनकी पारी की एक झलक नीचे दिए गए वीडियो में देखी जा सकती है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मिस्बाह 49 साल की उम्र में भी बल्लेबाजी कर रहे हैं. हालांकि, मिस्बाह की ये पारी उनकी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी. इस मैच में उनकी टीम को 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
यहां वीडियो देखें
It's 2023 and Misbah Ul Haq is still hitting SIXES on one leg 🔥 #USMastersT10pic.twitter.com/DaAll46ZmY
— Farid Khan (@_FaridKhan) August 24, 2023
ऐसा रहा मैच का हाल
इसके अलावा न्यूयॉर्क वॉरियर्स और कैलिफोर्निया नाइट्स के बीच खेले गए मैच में कैलिफोर्निया नाइट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 106 रन बनाए. कैलिफोर्निया नाइट्स से मिले इस लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूयॉर्क वॉरियर्स की टीम 10 ओवर में 91 रन ही बना सकी. डोरान की इस टीम के लिए तिलकरत्ने दिलशान ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 27 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली. इस तरह मिस्बाह-उल-हक (Misbah ul Haq) की कप्तानी वाली न्यूयॉर्क वॉरियर्स टीम 15 रन से मैच हार गई.
ये भी पढ़ें :‘ये फालतू है…’, रवि शास्त्री को गौतम गंभीर ने बताया बकवास, दे दिया ऐसा बयान दिग्गज को लग सकती है मिर्ची