टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का एक ओवर में बैक टू बैक छह छक्के लगाने का रिकॉर्ड आज भी क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में जिंदा है। इंग्लैंड के खुलफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने ये कारनामा किया था। इसी के साथ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में अर्धशतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया था। इसी कड़ी में एक ऐसा खिलाड़ी सामने उबर का आया है जिसने युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के इस रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है।
Yuvraj Singh के रिकॉर्ड को नेपाल के बल्लेबाज ने किया चकनाचूर
नेपाल क्रिकेट टीम के 23 वर्षीय बल्लेबाज दीपेन्द्र सिंह ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसके बारे में शायद ही किसी फैन या बल्लेबाज ने सोचा होगा। एशिया गेम्स में मंगोलिया टीम के खिलाफ़ बल्लेबाजी करते हुए इस बल्लेबाज ने क्रिकेट के सबसे तेज प्रारूप की धज्जियां उड़ा दी।
दीपेन्द्र सिंह ने मंगोलिया गेंदबाजों की धुनाई कर टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। दीपेन्द्र सिंह ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सिर्फ 9 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। बॉल दर बॉल बताया जाए तो उन्होंने 6, 6, 6, 6, 6, 6, 2, 6, 6, और 2 रन बनाए।
Historic.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 27, 2023
Dipendra Singh smashed fifty from just 9 balls - fastest ever in International cricket...!!!!pic.twitter.com/2Z1GxItIDL
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
इंग्लैंड के खिलाफ Yuvraj Singh ने बनाया था ये रिकॉर्ड
ग़ौरतलब है कि दीपेन्द्र सिंह ने 10 गेंदों पर अर्धशतक जड़ युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का रिकॉर्डतोड़ दिया है। दरअसल, युवराज सिंह ने साल 2007 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 12 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था. स्टुअर्ट ब्रॉड की धुनाई करते हुए उन्होंने ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. तब से ही यह माना जा रहा था कि युवराज सिंह के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना नामुमकिन है.
हालाँकि, दीपेंद्र सिंह ने इस अटूट रिकॉर्ड को पलक झपकते ही चकनाचूर कर दिया. इसी के साथ बता दें कि दीपेंद्र सिंह के साथ कुशाल मल्ला ने 24 गेंदों में शतक पूरा किया और सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. दीपेंद्र सिंह और कुशल मल्ला के इस तूफ़ानी पारी के बूते नेपाल ने निर्धारित बीस ओवरों में 314 रन ज़्यादा ऐतिहासिक पारी खेली.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा