6,6,6,6,6...., बुढ़ापे में किरोन पोलार्ड पर चढ़ा जवानी वाला जोश, 1 ही ओवर में ठोके इतने छक्के, गेंदबाज के कांपे हाथ पांव
Published - 11 Aug 2024, 05:31 AM

Table of Contents
Kieron Pollard: वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड की गिनती दुनिया के तूफानी बल्लेबाजों में होती है. आखिर क्यों उनकी गिनती तूफानी बल्लेबाजों में होती है. एक बार फिर उन्होंने एक ही ओवर में लगातार 5 छक्के लगाकर दिखा दिया है. वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी ने यह धमाका इंग्लैंड की सबसे प्रतिष्ठित लीग द हंड्रेड में किया है. उनके इस कारनामे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Kieron Pollard ने छक्कों की बौछार कर दी
- द हंड्रेड लीग बीते दिन (10 अगस्त) सदर्न ब्रेव्स और ट्रेंट रॉकेट्स आमने-सामने हुए. इस मैच में साउदर्न ब्रेव ने ट्रेंट रॉकेट्स को 2 विकेट से हराया.
- साउदर्न ब्रेव्स की जीत के हीरो रहे कीरोन पोलार्ड( Kieron Pollard). पोलार्ड ने 23 गेंदों पर 45 रन बनाए.
- उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 5 छक्के लगाए. यह पांच छक्के उन्होंने पूरी पारी में नहीं बल्कि एक साथ लगातार लगाए हैं.
- पोलार्ड ने ये कारनामा अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान की गेंद पर किया.
राशिद खान को लगातार पांच गेंद पर जड़े 5 छक्के
- कीरोन पोलार्ड ( Kieron Pollard) ने पारी की 81वीं, 82वीं, 83वीं, 84वीं और 85वीं गेंद पर लगातार छक्के लगाए.
- अब इसके बाद सोशल मीडिया पर पोलार्ड तूफानी बैटिंग की वीडियो सोशल मीडिया वायरल है . राशिद खान ने अपनी गेंदबाजी से कईयों को परास्त किया है.
- वह राशिद ही थे, जिन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचाया था.
- राशिद ने गेंदबाजी के दम पर अक्सर नामुमकिन जीतें हासिल कीं. लेकिन पोलार्ड के सामने राशिद का जादू नहीं चला.
- पोलार्ड ने राशिद की लगातार 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाए.
यहां देखें वीडियो
Kieron Pollard hitting FIVE SIXES IN A ROW! 😱#TheHundred | #RoadToTheEliminator pic.twitter.com/WGIgPFRJAP
— The Hundred (@thehundred) August 10, 2024
पोलार्ड इंटरनेशनल क्रिकेट में भी कर चुके हैं ये कारनामा
- कीरोन पोलार्ड ( Kieron Pollard) की पारी ने साउदर्न ब्रेव्स को 1 गेंद शेष रहते जीत दिला दी.
- वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर इंटरनेशनल क्रिकेट में भी यह कारनामा कर चुके हैं . उन्होंने एक ओवर में छह छक्के लगाने का करना अभी किया है .
- उन्होंने 2021 में श्रीलंका के खिलाफ अकिला धनंजया के सामने यह कमाल किया था.
- इसके अलावा मैच की बात करें तो ट्रेंट रॉकेट्स ने साउदर्न ब्रेव को जीत के लिए 100 गेंदों में 127 रनों की चुनौती दी.
- साउदर्न ब्रेव ने 1 गेंद रखते हुए इस चुनौती को पूरा किया. साउदर्न ब्रेव ने इस चुनौती को 8 विकेट खोकर 99 गेंदों में पूरा कर लिया.
यह भी पढ़ें : 20 पारियों में बनाएगा जीरो फिर भी नहीं होगा बाहर, गौतम गंभीर के राज में इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत
Tagged:
Kieron pollard rashid khan The Hundred