VIDEO: अपने ही हमवतन खिलाड़ी का विकेट लेने के बाद किरोन पोलार्ड पर चढ़ा डांस का भूत, फिर भारतीय अंदाज में जमकर मनाया जश्न
Published - 17 Jul 2023, 07:52 AM

Table of Contents
Kieron Pollard: संयुक्त राज्य अमेरिका में आईपीएल की तर्ज पर मेजर क्रिकेट लीग खेली जा रही है. इस टी20 लीग में कुल 4 आईपीएल खेले जा रहे हैं. इस बीच मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के पहले सीजन के छठे मैच में एमआई न्यूयॉर्क और लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया. इस मैच में एमएआई न्यूयॉर्क ने शानदार प्रदर्शन किया. यह मैच 105 रनों से जीत लिया. इस मैच से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एमआई न्यूयॉर्क के कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard)बेहद अलग अंदाज में जश्न मना रहे हैं. इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.
कीरोन पोलार्ड की टीम ने शानदार खेल दिखाया
दरअसल, इस मैच में कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की कप्तानी वाली एमआई न्यूयॉर्क ने शानदार खेल दिखाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने बोर्ड पर 155 रनों का स्कोर खड़ा किया. इस दौरान एमआई न्यूयॉर्क के लिए टिम डेविड ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 21 गेंदों में कुल 48 रन बनाए. इस दौरान उनकी गेंद पर 4 छक्के और इतने ही चोक निकले. उनकी बदौलत टीम ने 155 रन बनाए. जवाब में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की टीम महज 20 ओवर में 50 रन ही बना सकी.
आंद्रे रसेल का विकेट पोलार्ड ने लिया
इस दौरान जब लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की बैटिंग चल रही थी तो उनके विकेट एक के बाद एक गिरते जा रहे थे. आलम यह था कि नाइट राइडर्स की टीम 10 ओवर में 37 रन बनाकर 5 विकेट खो चुकी थी. इस दौरान जब आंद्रे रसेल 6वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए तो उम्मीद थी कि वह कुछ कमाल करेंगे, लेकिन वह भी सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें MI के कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने निकोलस पूरन के हाथों आउट कराया.
आंद्रे रसेल का विकेट मिलने के बाद कीरोन पोलार्ड खुशी से उछल पड़े
हालांकि इस दौरान अंपायर ने पहले आंद्रे रसेल को आउट नहीं दिया. इस पर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard)ने डीआरएस लिया जो सही साबित हुआ, रसेल के आउट होते ही पोलार्ड मैदान पर खुशी से झूमने लगे. वह मैदान पर एक पैर पर खड़े होकर जश्न मनाते नजर आए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह विकेट मिलने के बाद काफी खुश नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो नीचे देखा जा सकता है.
यहां देखें वीडियो
THAT FEELING WHEN YOU GET DRE RUSS!🏃💨
3⃣9⃣/6⃣ (9.4) pic.twitter.com/MxcZJjB21l
— Major League Cricket (@MLCricket) July 17, 2023
Tagged:
MLC 2023 Los Angeles Knight Riders MI New York Kieron pollard Andre Russell