Ravindra Jadeja: एशेज़ सीरीज़ का पहला मुकाबला एजबेस्टन के मैदान पर खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया. मुकाबला आखिरी दिन तक काफी रोमांचक हुआ हालांकि अंत में बाज़ी ऑस्ट्रेलिया ने मारी. इस मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. मैच में इंग्लैंड की टीम को रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से भी खतरनाक ऑलराउंडर मिला जो अपने बल्ले के साथ-साथ अपनी गेंदबाज़ी से भी कहर बरपाता है.
इंग्लैंड को मिला Ravindra Jadeja जैसा ऑलराउंडर
दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह और कोई नहीं बल्कि इंग्लैंड के ही बेहतरीन खिलाड़ी जो रूट है. उन्होंने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया और महफिल लूट ली. खास बात यह है कि उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी के अलावा गेंद से भी धमाकेदार प्रदर्शन किया. उन्होंने इस मैच की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ एलेक्स कैरी को कॉटन बोल्ड किया. उनके शानदार गेंदबाज़ी को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि जो रूट आने वाले दिनों मे एक बेहतरीन ऑलराउंडर बन सकते हैं. उन्होंने दूसरी पारी में 15 ओवर में 2.90 के इकॉनमी रेट के साथ रन खर्च 1 विकेट हासिल किए. जो रूट अपने टेस्ट करियर के 131 मुकाबले में 55 विकेट को अपने नाम कर चुके हैं.
Joe Root takes a blinder off his own bowling to dismiss Carey for 20 🙌
England are ✌️ wickets away from a win!
🇦🇺: 227-8 (80.3)#SonySportsNetwork #RivalsForever #ENGvAUS #Ashes2023 pic.twitter.com/qmUvX5G5YB
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) June 20, 2023
बल्लेबाज़ी में भी मचाया कोहराम
इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में जो रूट ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए शतक ठोक डाला. खास बात यह रही कि उन्होंने अपनी पारी के दौरान आक्रामक रवैया अपनाया और गेंदबाज़ों के धागे खोल दिए. उन्होंने 152 गेंद में 118 रनों की नाबाद पारी खेली. इस पारी में 4 छक्के और 7 चौके शामिल है. वहीं दूसरी पारी में भी जो रूट ने 55 गेंद में 46 रनों का अहम योगदान निभाया लेकिन उनकी टीम इस मुकाबले में 2 विकेट से पिछे रह गई.
ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की 1-0 की बढ़त
5 टेस्ट मैच की खेली जा रही इस सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया ने पहले मुकाबले को अपने नाम किया. पहली पारी में इंग्लैंड ने 393 रन बनाए थे जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 386 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 273 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया को 281 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में कंगारुओं ने 2 विकेट शेष रहते ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और सीरीज़ पर 1-0 की बढ़त बनाई.
यह भी पढ़ें: जय शाह ने भारत में बैठे पाकिस्तान की हिला दी दुनिया, PCB को 7 महीने में बदलना पड़ा चेयरमैन, नजम सेठी की भी हुई छुट्टी