ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी एशेज़ सीरीज 2023 में पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) की धमाकेदार बल्लेबाजी देखने को मिली। 16 मई को शुरू हुए पहले मुकाबले में उन्होंने विस्फोटक पारी खेल टीम के लिए बड़ा स्कोर हासिल करने में मदद की। अपनी पारी के दौरान उन्होंने कई शानदार शॉट्स खेले। सात चौके और चार छक्के जड़े उन्होंने सौ से भी ज्यादा रन बनाए। इसी बीच जो रूट (Joe Root) एक ऐसा सिक्स लगाया जिसको देख दर्शकों को भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की याद आ गई।
Joe Root ने दिलाई ऋषभ पंत की याद
बर्मिंघम के एजबेस्टन में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज़ सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की सीरीज का आयोजन किया गया है। पहले मैच का पहला दिन 16 जून को खेला गया। जहां टॉस जीतकर बेन स्टॉक्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर पहले दिन ही 393 रन बना पारी घोषित कर दी। इस दौरान जो रूट (Joe Root) की बल्लेबाजी गजब की रही।
Joe Root ने खेला शानदार रिवर्स शॉट
जो रूट (Joe Root) ने अपनी पारी में कई छक्के-चौके लगाए। जिसकी मदद से वह बड़ी और उपयोगी पारी खेलने में कामयाब हो सके। इसी बीच उन्होंने स्कॉट बोलैंड की गेंद पर ऋषभ पंत के अंदाज में छक्का जड़ दिया। दरअसल, इंग्लैंड की पारी के 83वें ओवर की पहली गेंद स्कॉट बोलैंड ने जो रूट को डाली। गेंदबाज द्वारा डाली गई लेंथ गेंद पर बल्लेबाज ने रिवर्स स्कूप शॉट खेल थर्ड मैन की दिशा में दनदनाता हुआ सिक्स लगाया दिया। उनके इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Anyone know what Rooty had for tea? 🤔
He RAMPS Scott Boland for six! 🔥
We'll have what he's having! 😉 #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/ajXQi3biYK
— England Cricket (@englandcricket) June 16, 2023
Joe Root ने किया स्कॉट बोलैंड को तंग
जिस गेंदबाज ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाजों को जमकर तंग किया था उसको इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने दिन में तारे दिखा दिए। स्कॉट बोलैंड ने केएस भरत, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा का विकेट चटकाया था। भारत की दोनों पारी में शुभमन गिल उन्हीं के हाथों आउट हुए। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उनका अलग ही प्रदर्शन देखने को मिला। जो रूट ने स्कॉट बोलैंड की कुटाई कर खूब रन कुटे। उन्होंने 118 रन की नाबाद पारी खेल टीम के लिए 393 रन का स्कोर खड़ा करने में मदद की।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के नए-नवेले गेंदबाज ने शुभमन गिल को दिया चकमा, हीरो-गिरी दिखाने के चक्कर में हुआ काम-तमाम