Joe Root: एशेज़ सीरीज़ का आगाज़ हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच में एजबेस्टन बर्मिघम में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड की टीम शानदार लय में नज़र आई. इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने शानदार प्रदर्शन किया और बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड को मज़बूत स्थिती में खड़ा कर दिया.
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों का जो रूट (Joe Root)ने धागा खोल दिया और अपने करियर का 30वां टेस्ट शतक जड़ा. शतक पूरा करने के बाद उन्होंने खास अंदाज़ में जश्न मनाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
वायरल हो रही है वीडियो
जो रूट (Joe Root )ने एशेज़ सीरीज़ के पहले मुकाबले में आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए 30वां शतक जड़ा. इस दौरान उन्होंने खास अंदाज़ में दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया. इसके बाद वह अपने हेलमेट को चूमते हैं और फिर अपने साथी खिलाड़ी से गले भी मिलते हैं. इस दौरान ड्रेसिंग रुम में साथी खिलाड़ी भी ताली बजाकर उनकी हौसला अफज़ाई करते हैं. जिसका वीडियो क्रिकेट के गलियारों में काफी पसंद किया जा रहा है. क्रिकेट फैंस अपनी प्रतिक्रिया भी साझा कर रहे हैं.
💯 reasons to LOVE this man!
A gorgeous hundred, Rooty ❤️
🏴 #ENGvAUS 🇦🇺 | @IGcom pic.twitter.com/KPkLMBV1dF
— England Cricket (@englandcricket) June 16, 2023
Joe Root ने खेली 118 रनों की पारी
जो रूट ने अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान कई सारे बेहतरीन शॉट को खेलकर दर्शको का मन मोह लिया. अपनी पारी में उन्होंने 152 गेंद का सहारा लेते हुए 118 रनों की नाबाद पारी खेली. इस पारी में 4 छक्के के साथ-साथ 7 चौके भी शामिल थे. उन्होंने 77.63 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की. जो रूट की शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने 8 विकेट खोकर 393 रन पर पारी को घोषित कर दिया.
तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
जो रूट इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने इस मैच में शतक लगाकर एक बार फिर से साबित कर दिया की वह तेज़ पिचों पर शानदार बल्लेबाज़ी करते हैं. बता दें कि जो रूट ने अब तक 131 टेस्ट मुकाबले में 30 शतक को अपने नाम कर चुके हैं. अगर वह ऐसी ही शानदार फॉर्म में चलते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब वह सचिन तेंदुलकर के 51 टेस्ट शतक के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि सचिन तेंदलकर ने 200 टेस्ट में 51 टेस्ट शतक को अपने नाम किया है. इसके अलावा जो रूट, विराट कोहली के रिकॉर्ड को काफी पहले ही तोड़ चुके हैं. बता दें कि विराट कोहली टेस्ट में 28 शतक को अपने नाम कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की कंगाली देख इस खिलाड़ी ने छोड़ा देश, अब एशेज में ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेल कमा रहा करोड़ों