New Update
IRE vs PAK: टी20 विश्व कप 2024 की तैयारी से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम आयरलैंड के दौरे पर है. जहां आयरलैंड और पाकिस्तान (IRE vs PAK) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच खेला जा चुका है. जिसमें पाक टीम को 5 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी.
छोटी और कमजोर टीम से हारने के बाद बाबर आजम एंड कंपनी जमकर थू-थू हुई थी. लेकिन, पाकिस्तानी प्लेयर्स को हार का बिल्कुल भी अफसोस नहीं है. ड्रेसिंग में केक काटते हुए मौज-मस्ती करते हुए नजर आए. जिसके बाद ने फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की.
हार के बावजूद मौज-मस्ती करते दिखे पाक खिलाड़ी
- पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2024 से पहले बदलाव के दौर से गुजर रही है. आयरलैंड के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.
- ताकि टी20 विश्व कप से पहले उन प्लेयर्स को परखा जा सके कौन जो फॉर्म है. हो सकता हैं कि इसी वजह से PCB ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए अपनी टीम का ऐलान नहीं किया. जबकि सभी टीमों ने अपना-अपना स्क्वाड का ऐलान कर दिया है.
- वहीं पाकिस्तान की टीम को आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में हार मिली. दूसरे मैच से पहले पाक खिलाड़ियों ने युवा खिलाड़ी उस्मान खान का बर्थडे सेलिब्रिट किया. इस दौरान खिलाड़ी मौज मस्ती करते हुए नजर आए. जिसके बाद फैंस बुरी तरह से भड़क गए.
फैंस ने निकाली जमकर भड़ास
- इन दिनों पाकिस्तान क्रिकेट टीम फैंस के निशाने पर बनी हुई है. जबकि कुछ फैंस बाबर आजम को दोबारा कप्तान बनाए जाने से नाखुश है. उनकी कप्तानी में पाकिस्तान को एक बार फिर आयरलैंड जैसी टीम से टी20 में हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद फैंस बुरी तहर के बिखरे पड़े हैं. उनकी नाराजगी सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर देखी जा सकती है.
- उस्मान खान के जन्मदिन पर पाक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट वीडियो शेयर की जिसमें उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''आयरलैंड के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों को केक काटते और आनंद लेते देखना वाकई अच्छा लगा''. वहीं इस वीडियों के कमेंट में यूजर लिख रहे हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अब तो शर्म आनी चाहिए.
Really good to see Pakistan players cutting cakes and enjoying after their defeat against Ireland 🇵🇰❤️❤️❤️#IREvPAK https://t.co/SVjOQrKKoa
— Farid Khan (@_FaridKhan) May 12, 2024
IRE vs PAK: दूसरे मुकाबले में होगी अग्नी परीक्षा
- आयरलैंड और पाकिस्तान (IRE vs PAK) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. पहले मैच में पाकिस्तान को मिली हार के बाद दूसरे मैच में कड़ा इम्तिहान होगा. यह मुकाबला 12 मई को डबलिन के मैदान पर खेला जाएगा.
- आयरलैंड अगर इस मैच को जीतने में सफल रहती है तो सीरीज पर कब्जा जमा लेगी. लेकिन पाकिस्तान की पूरी कोशिश होगी कि हार के बाद मेजबान टीम पर पलटवार किया जाए.