VIDEO: अमेरिका टीम में शामिल हुए भारतीय खिलाड़ी ने जसप्रीत बुमराह को भी किया फेल, खतरनाक गेंदबाजी से उखाड़े एक के बाद एक 6 स्टंप्स

Published - 23 Jul 2023, 09:48 AM

Video Indian player saurabh netrawalkar joins America team bowling like Jasprit Bumrah takes 6 wicke...

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मौजूदा विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं. इसी वजह से दुनिया की सभी क्रिकेट टीमें उनके जैसे गेंदबाज को अपनी टीम में चाहती हैं. हालांकि, इसी बीच एक ऐसा गेंदबाज आया है, जो भारतीय तेज गेंदबाज से भी ज्यादा खतरनाक गेंदबाज है. हाल ही में इस खिलाड़ी ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये क्रिकेटर

Jasprit Bumrah से ज्यादा खतरनाक ये भारतीय गेंदबाज

 Saurabh Netrawalkar , Major Cricket League

दरअसल, यहां जिस खिलाड़ी को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से भी ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि सौरभ नेत्रवलकर हैं। आपको बता दें कि सौरभ नेत्रवलकर ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. उन्होंने शनिवार को अमेरिका में चल रहे मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) में अपनी गेंदबाजी से तहलका मचा दिया. उन्होंने अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से अकेले दम पर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई.

सौरभ नेत्रवलकर ने 6 विकेट लिए

सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न के खिलाफ वाशिंगटन फ्रीडम के लिए सौरभ नेत्रवालकर ने 6 विकेट लिए. मेजर क्रिकेट लीग के 11वें मैच में वाशिंगटन फ्रीडम की ओर से खेलते हुए सौरभ नेत्रवलकर ने अकेले छह विकेट लिए. उन्होंने 3.5 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 6 विकेट अपने खाते में जोड़े. इस प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. आप नीचे दिए गए वीडियो में भी सौरभ नेत्रवलकर की गेंदबाजी की झलक देख सकते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है. इस दौरान वह कैसे स्टंप उखाड़ रहे हैं. गेंदबाज के इस प्रदर्शन से ऐसा लग रहा है. अमेरिका क्रिकेट टीम को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसा या शायद उससे भी ज्यादा खतरनाक गेंदबाज मिल गया है.

यहां देखें वीडियो

सौरभ नेत्रवलकर भारत के मूल निवासी

जानकारी के लिए बता दें कि सौरभ नेत्रवलकर भारतीय मूल के अमेरिकी क्रिकेटर हैं, जो भारत की अंडर-19 टीम के लिए भी खेल चुके है. उन्होंने 2010 अंडर-19 विश्व कप में भारत के लिए खेला। हालाँकि, बेहतर अवसरों की तलाश में, वह यूएसए चले गए और वहाँ से अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलना शुरू किया. उन्होंने अमेरिकी टीम की कप्तानी भी की.

इसके अलावा अगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सौरभ नेत्रवलकर के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने अपने करियर में अब तक 43 वनडे मैच खेले हैं, जिसकी 42 पारियों में उन्होंने 3.92 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 67 विकेट लिए हैं. सौरभ नेत्रवलकर ने 20 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6.31 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 20 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें :रोहित शर्मा की इस बेवकूफी से भारत के हाथों से फिसली जीत, कैरिबियाई बल्लेबाजों ने क्रीज पर गाड़ा खूंटा, विकेट को तरसी टीम इंडिया

Tagged:

major cricket league jasprit bumrah MLC 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.