Team India: भारतीय हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए 12 अगस्त को एशियन चैंपियंस ट्रॉफी (Asian Champions Trophy Hockey 2023) पर कब्ज़ा जमाया. भारत ने फाइनल मैच में मलेशिया को हरा कर ये कृतिमान अपने नाम कर लिया. चेन्नई में खेला गया फाइनल मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए मलेशिया को 4-3 से हरा दिया.
भारतीय टीम ने चौथी बार खिताब को अपने नाम किया और इस टूर्नामेंट में ऐसा करने वाली पहली टीम भी बनी. भारतीय हॉकी टीम को एशियन चैंपियन ट्रॉफी (Asian Champions Trophy) जीतने पर चारों ओर से बधाई आ रही है. इस कड़ी में टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों का भी नाम शामिल हुआ. इन खिलाड़ियों ने अपने अंदाज़ में भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी.
बीसीसीआई ने साझा किया वीडियो
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो को साझा किया, जिसमें टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी शुभमन गिल और अर्शदीप सिहं का भी नाम शामिल रहा. इन दो युवा खिलाड़ियों ने अपने अंदाज़ में भारतीय हॉकी टीम को एशियन चैंपियंस ट्रॉफी (Asian Champions Trophy) जीतने पर बधाई दी.
जिसकी वीडियो वायरल हो रही है. इस वीडियो में शुभमन गिल कह रहे हैं. भारतीय हॉकी टीम एशियन चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर बधाई. वहीं इस वीडियो में दूसरी ओर भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह भी पंजाबी स्टाइल में हॉकी टीम को बधाई देते हुए नज़र आए.
Asian Champions Trophy 2023 Gold 🥇
— BCCI (@BCCI) August 12, 2023
A special message to wish the Indian Hockey Team ✅#TeamIndia | #WIvIND | #HACT2023 | @TheHockeyIndia | @ShubmanGill | @arshdeepsinghh pic.twitter.com/mWJ8HNuS3t
हॉकी टीम ने किया शानदार प्रदर्शन
वहीं मैच की बात करें तो भारतीय हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच पर कब्ज़ा जमाया. भारतीय टीम की ओर से जुगराज सिंह, हरमनप्रीत सिंह, गुरजंत सिंह, और अकाशदीप सिंह ने एक एक गोल दागे. मलेशिया टीम की ओर से अजराई बाबू कमाल, रजी रहीम और एम, और अमीनुद्दीन ने एक-एक गोल दागे. लेकिन अंत में मुकाबले में भारत ने बाज़ी मारी.
एशिया कप का होने वाला है आगाज़
एशिया कप की बात करें तो इस मेगा टूर्नामेंट का आगाज़ 30 अगस्त से होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और नेपाल जैसे देश हिस्सा लेंगे. टूर्नामेंट की मेज़बानी श्रीलंका और पाकिस्तान के कंधो पर है. फैंस को भारतीय हॉकी टीम की तरह ही भारतीय क्रिकेट टीम पर काफी उम्मीदें हैं. देखना दिलचस्प होगा की टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में क्या कमाल दिखा पाती है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा