भारत ने एशियन हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी में रचा इतिहास, चौथी बार जीता खिताब, तो टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने खास अंदाज में दी बधाई

Published - 13 Aug 2023, 05:32 AM

Video India won the title of Asian Hockey Champion 2023 for the fourth time Team India players congr...

Team India: भारतीय हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए 12 अगस्त को एशियन चैंपियंस ट्रॉफी (Asian Champions Trophy Hockey 2023) पर कब्ज़ा जमाया. भारत ने फाइनल मैच में मलेशिया को हरा कर ये कृतिमान अपने नाम कर लिया. चेन्नई में खेला गया फाइनल मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए मलेशिया को 4-3 से हरा दिया.

भारतीय टीम ने चौथी बार खिताब को अपने नाम किया और इस टूर्नामेंट में ऐसा करने वाली पहली टीम भी बनी. भारतीय हॉकी टीम को एशियन चैंपियन ट्रॉफी (Asian Champions Trophy) जीतने पर चारों ओर से बधाई आ रही है. इस कड़ी में टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों का भी नाम शामिल हुआ. इन खिलाड़ियों ने अपने अंदाज़ में भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी.

बीसीसीआई ने साझा किया वीडियो

Team India 07

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो को साझा किया, जिसमें टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी शुभमन गिल और अर्शदीप सिहं का भी नाम शामिल रहा. इन दो युवा खिलाड़ियों ने अपने अंदाज़ में भारतीय हॉकी टीम को एशियन चैंपियंस ट्रॉफी (Asian Champions Trophy) जीतने पर बधाई दी.

जिसकी वीडियो वायरल हो रही है. इस वीडियो में शुभमन गिल कह रहे हैं. भारतीय हॉकी टीम एशियन चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर बधाई. वहीं इस वीडियो में दूसरी ओर भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह भी पंजाबी स्टाइल में हॉकी टीम को बधाई देते हुए नज़र आए.

हॉकी टीम ने किया शानदार प्रदर्शन

Indian Hockey Team

वहीं मैच की बात करें तो भारतीय हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच पर कब्ज़ा जमाया. भारतीय टीम की ओर से जुगराज सिंह, हरमनप्रीत सिंह, गुरजंत सिंह, और अकाशदीप सिंह ने एक एक गोल दागे. मलेशिया टीम की ओर से अजराई बाबू कमाल, रजी रहीम और एम, और अमीनुद्दीन ने एक-एक गोल दागे. लेकिन अंत में मुकाबले में भारत ने बाज़ी मारी.

एशिया कप का होने वाला है आगाज़

Asia cup 2023 2

एशिया कप की बात करें तो इस मेगा टूर्नामेंट का आगाज़ 30 अगस्त से होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और नेपाल जैसे देश हिस्सा लेंगे. टूर्नामेंट की मेज़बानी श्रीलंका और पाकिस्तान के कंधो पर है. फैंस को भारतीय हॉकी टीम की तरह ही भारतीय क्रिकेट टीम पर काफी उम्मीदें हैं. देखना दिलचस्प होगा की टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में क्या कमाल दिखा पाती है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

team india shubman gill Arshdeep Singh
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.