VIDEO: क्रिकेट के इतिहास में हुआ ऐसा, नहीं हो रहा किसी को यकीन, बिना कैच और बोल्ड के आधी से ज्यादा टीम हुई OUT

Published - 11 Jan 2024, 11:38 AM

video in-the-history-of-cricket-6-batsmen-of-sohal-hospitalet-were-run-out-in-european-cricket-leagu...

क्रिकेट (Cricket) की दुनिया में अजीबों-गरीब करिश्में देखने को मिलते रहते हैं. मैदान पर कुछ ऐसी गतिविधियां और कुछ अनचाहें ऐसे रिकॉर्ड्स बन जाते हैं. जिन्हें सदियों तक याद रखा जता है. ऐसा ही कुछ यूरोपियन क्रिकेट लीग में कैटालुनिया रेड और सोहल हॉस्पीटलेट के बीच खेले गए मुकाबले में देखने को मिला. क्या आप कभी इसकी कल्पना की आधी टीम बिना कैच और बोल्ड हुए पवेलियनलौट गई हो? जी हां, एक T10 मैच में ऐसा देखने को मिला है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इस मैच वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.

Cricket: एक मैच में आधी से ज्यादा टीम ऐसे हुई OUT

Catalunya Red and Sohal Hospitalet

क्रिकेट (Cricket) अनिश्चिचाओं का खेल है. जहां आखिरी बॉल यह इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल है कि ऊंच किस करवट बैठेगा. ऐसा ही कुछ क्रिकेट में देखने को मिलता है. बल्लेबाज का आउट होना एक स्वाभाविक बात है. एक बल्लेबाज कई तरीकों से आउट भी होता है. कई बल्लेबाज अजीबोगरीब ढंग से आउट भी होते हैं.

लेकिन, शायद ही ऐसा ही क्रिकेट (Cricket) के मैदान पर देखने को मिला हो कि आधी टीम Run Out हो गई. लेकिन यूरोपियन क्रिकेट लीग (European Cricket League) में ऐसा देखने को मिला. कैटालुनिया रेड और सोहल हॉस्पीटलेट (Catalunya Red and Sohal Hospitalet) के बीच खेले गए मुकाबले में में यह कारनामा हुए. बता कि सोहल हॉस्पीटलेट के एक पारी में 8 विकेट गिरे. जिसमें 6 ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने रन आउट के कारण अपना विकेट गंवाया.

सोहल हॉस्पीटलेट ने शर्मनाक रिकॉर्ड के बावजूद जीता मैच

Sohal Hospitalet

सोहल हॉस्पीटलेट के भले 8 खिलाड़ी रन आउट हो गए हो, लेकिन इस टीम ने हार नहीं मानी और 2 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया. इस मैच में कैटालुनिया रेड ने पहले बैटिंग करते हुए 10 ओवरों में 86 रनों का स्कोर खड़ा किया. वहीं इस लक्ष्य का का पीछा करते हुए सोहल हॉस्पीटलेट 8 विकेट के नुकसान पर 87 रन का टारगेट कड़ी मशक्कत के बाद अंतिम ओवर में हासिल कर लिया.

यह भी पढ़े: IPL 2024 से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए आई बुरी खबर, 8 साल के लिए इस खिलाड़ी को हुई जेल, भरी जवानी में बर्बाद हो गया करियर

Tagged:

cricket
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर