IPL 2024 से पहले Delhi Capitals के लिए आई बुरी खबर, 8 साल के लिए इस खिलाड़ी को हुई जेल, भरी जवानी में बर्बाद हो गया करियर
IPL 2024 से पहले Delhi Capitals के लिए आई बुरी खबर, 8 साल के लिए इस खिलाड़ी को हुई जेल, भरी जवानी में बर्बाद हो गया करियर

Delhi Capitals: आईपीएल 2024 अब से कुछ ही महीनों में शुरू होने वाला है। इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन की शुरुआत से पहले दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है। ऐसा इसलिए क्योंकि टीम के एक खिलाड़ी ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिससे इंसानियत शर्मसार हो गई है। खिलाड़ी ने एक नाबालिग लड़की से रेप किया है। इस मामले पर कोर्ट ने भी खिलाड़ी को दोषी पाया है, जिसके लिए दिल्ली फ्रेंचाईजी के खिलाड़ी को 8 साल जेल की सजा सुनाई गई है। आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी …

Delhi Capitals के खिलाड़ी को 8 साल की जेल

IPL 2024 से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए आई बुरी खबर, 8 साल के लिए इस खिलाड़ी को हुई जेल, भरी जवानी में बर्बाद हो गया करियर-

दरसअल यहाँ जिस दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाड़ी की बात हो रही है वो कोई और नहीं बल्कि नेपाली क्रिकेटर संदीप लामिछाने है। दरअसल, संदीप को रेप के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद 8 साल की जेल हुई है। इसलिए संदीप लामिछाने को 8 साल जेल में काटने होंगे। सजा के साथ-साथ संदीप को 3 लाख रुपये का जुर्माना और 2 लाख रुपये पीड़िता को मुआवजा देना होगा। यह जानकारी कोर्ट सूचना अधिकारी चंद्र प्रसाद पंथी ने दी। हाल ही में इस क्रिकेटर पर रेप का आरोप लगा था। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शिशराज ढकाल की बेंच ने संदीप लामिचा को दोषी ठहराया और 8 साल की सजा सुनाई।

नाबालिग लड़की से रेप का आरोप

Sandeep Lamichhane

पिछले साल दिसंबर में एक नाबालिग लड़की ने संदीप लामिछाने पर रेप का आरोप लगाया था। उनपर काठमांडू के एक होटल में नाबालिग लड़की से रेप का आरोप है। इसके बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन 20 लाख रुपये के जुर्माने के साथ जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था। बरहाल अब इस क्रिकेटर को 8 साल की सजा सुनाई गई है।

लामिछाने नेपाल के सबसे प्रसिद्ध क्रिकेटरों में से एक हैं। इसके अलावा वह आईपीएल में खेलने वाले पहले नेपाली क्रिकेटर हैं। उन्होंने आईपीएल 2018 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)के लिए खेले थे।

Delhi Capitals ने 20 लाख पर संदीप लामिछाने को खरीदा था

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने उन्हें 20 लाख के बेस प्राइस पर टीम में लिया था। संदीप लामिछाने ने आईपीएल में 9 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 22.46 की औसत से 13 विकेट लिए। अगर उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो नेपाली क्रिकेटर ने 2018 में अपने करियर शुरुआत की थी। महज 23 साल की उम्र में संदीप ने नेपाल के लिए 100 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। संदीप ने अब तक खेले कुल 51 वनडे मैचों में 112 विकेट लिए हैं। टी20 स्पिनर ने 52 मैचों में 98 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें: केएल राहुल नहीं इस 26 साल के खिलाड़ी को विकेटकीपर बनाने की जिद पर उतरे सुनील गावस्कर, वर्ल्ड कप में जगह देने की उठाई मांग