एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज़ 30 अगस्त से हो चुका है. 31 अगस्त को ग्रुप B में श्रीलंका बनाम बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया. हालांकि इस मैच को श्रीलंका ने बड़े अंतर से जीत लिया. मैच को दौरान बांग्लादेश और श्रीलंकाई खिलाड़ियों में कई बार तनाव का माहौल देखा गया. दोनों देशों के बीच अक्सर मैच में माहौल गर्म हो जाता है. बीते रात खेले गए मुकाबले में भी ठीक ऐसा ही देखने को मिला, सोशल मीडिया पर लड़ाई की तस्वीर और वीडियो भी वायरल हो रहा है. क्या था पूरा माजरा आइये जानते हैं.
Asia Cup 2023 में उतरते ही आपस में भिड़े बांग्लादेशी और लंकाई खिलाड़ी
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश ने 10 विकेट खोकर 164 रन बनाया था. बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन नजमुल हुसैन शांतो ने बनाए. उन्होंने 89 रनों की पारी खेली. हालांकि लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 5 विकेट रहते मुकाबले को अपने नाम कर लिया. श्रीलंका जब लक्ष्य का पीछा कर रही थी तब कई बार दोनों देश के खिलाडियों में गर्मा गर्मी का माहौल देखा गया. हालांकि दर्शक दोनों देशों के बीच नागिन डांस देखने का लुत्फ नहीं उठा पाए. लेकिन बांग्लादेशी गेंदबाज़ शोरफुल इस्लाम और श्रीलंकाई बल्लेबाज़ कुसल मेंडिस के बीच तीखी बहस ज़रूर देखनो को मिली, बाद में अंपायर ने मसले को सुलझा दिया.
Looks like we've got some spicy cricket action between the Sri Lankan batters and the Bangladesh bowler! But, no nagin dance this time?#AsiaCup pic.twitter.com/yixee32nRI
— VT (@vipinverse) August 31, 2023
नागिन डांस का लुत्फ नहीं उठा पाए दर्शक
श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाड़ी मैच जीतने के बाद हारी हुई टीम को चिढ़ाने के लिए नागिन डांस करते हैं. लेकिन बीते दिन खेले गए मुकबाले में ऐसा देखने को नहीं मिला. हालांकि दोनों देशों के बीच मैच के बाद कई बार नागिन डांस होते हुए देखा गया है. बता दें की साल 2018 में जब श्रीलंका की टीम बांग्लादेश दौरे पर थी, तब बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने दनुष्का गुणथिलका का विकेट लेने के बाद नागिन डांस किया था. इसके बाद श्रीलंका ने यह सीरीज़ अपने नाम करने के बाद नागिन डांस कर बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर पलटवार किया था. तब से नागिन डांस दोनों देशों के बीच ट्रेडमार्क बन गया.
श्रीलंका का भारी रहा है पलड़ा
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच अब तक 51 वनडे मैच खेला है, जिसमें श्रीलंका ने 40 मैच को अपने नाम किया है, जबकि बांग्लादेश ने 9 मैच जीता है और 2 मैच रद्द रहे हैं. एशिया कप के इतिहास पर नज़र डालें तो श्रीलंका ने 5 बार एशिया कप पर कब्ज़ा जमाया है. वहीं बांग्लादेश की टीम दो बार एशिया कप के फाइनल में पहुंची है लेकिन उसे ट्रॉफी नसीब नहीं हुई है. दोनों देशों के दर्शकों को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)में काफी उम्मीदें होंगी.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा