VIDEO: धोनी के लिए अब शैतान बनना पड़ेगा, मैच से पहले हार्दिक पांड्या ने दिया बेतुका बयान, मची सनसनी

author-image
Nishant Kumar
New Update
VIDEO: धोनी के लिए अब शैतान बनना पड़ेगा, मैच से पहले हार्दिक पांड्या ने दिया बेतुका बयान, मची सनसनी

हार्दिक पांड्या: आईपीएल के 16वें सीजन में आज से प्लेऑफ मैचों की शुरुआत देखने को मिलेगी। इस सीजन के पहले क्वालीफायर मैच में गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की भिड़ंत होगी। इस अहम मैच से पहले गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या का एक वीडियो जारी किया है। इसमें हार्दिक ने सीएसके टीम के कप्तान धोनी को लेकर बयान दिया है, जो इस समय सुर्खियों में आ गया हैं। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा...

हार्दिक ने यह बात अपनी और धोनी की बॉन्डिंग को लेकर कही

publive-image

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर से पहले सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में हार्दिक पांड्या ने धोनी के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात की है। वह उनके प्रति अपनी भावनाओं को साझा करते नजर आते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि हार्दिक पांड्या कह रहे हैं कि 'कई लोगों को लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी काफी गंभीर शख्सियत हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. एमएस धोनी हैं, मेरे लिए वह मेरे सबसे अच्छे दोस्त, बड़े भाई की तरह हैं।'

क्रिकेट को लेकर धोनी का नजरिया अद्भुत- हार्दिक पांड्या

गुजरात टाइटंस के कप्तान ने आगे कहा कि,

'मैंने धोनी से बहुत कुछ सीखा है. जो चीजें मैंने सीखी हैं, उन्हें देखकर, उनका अनुसरण करके मैंने हासिल किया है। कुछ सीखने के लिए मैंने उनसे कभी ज्यादा बात नहीं की। क्रिकेट के प्रति उनका रवैया अद्भुत है। उनसे नफरत करने के लिए आपको एक असली शैतान बनना होगा।'

इस साल सीएसके को हर मैदान पर सपोर्ट मिल रहा है

publive-image

मालूम हो कि इस सीजन में महेंद्र सिंह धोनी जिस भी मैदान पर खेलने आए हैं, वहां उन्हें फैंस का पूरा सपोर्ट मिला है. सभी का मानना है कि धोनी का ये आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है. इसी वजह से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जहां भी खेलने पहुंची है, पूरा स्टेडियम पीला नजर आया है. हालांकि अभी तक धोनी की तरफ से आईपीएल में संन्यास को लेकर कुछ भी सामने नहीं आया है। बहरहाल, आईपीएल 2023 में सीएसके के प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने इस साल काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। सीएसके ने इस साल 14 में से 8 मैच जीते हैं, जबकि 5 मैच ड्रॉ रहे हैं। वहीं एक मैच बेनतीजा रहा।

MS Dhoni hardik pandya हार्दिक पांड्या एमएस धोनी CSK vs GT आईपीएल 2023