MI कैंप में एंट्री करते ही कप्तान हार्दिक पांड्या ने की गेंदबाजों की जमकर धुलाई, लगाई चौको-छक्कों की झड़ी, VIDEO वायरल

author-image
Nishant Kumar
New Update
video hardik-pandya practiced in the nets as soon as he joined Mumbai Indians camp before IPL 2024

Hardik Pandya: आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. इस लीग के आगाज से पहले ही लगभग खिलाड़ी अपने कैंप से जुड़कर तैयारियां शुरू कर दी है. इन खिलाड़ियों में मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का भी नाम शामिल हो चुका है, जो लंबे समय से क्रिकेट से दूर चल रहे थे. हाल ही में उन्होंने एक बार फिर अपनी टीम में कप्तान के तौर पर वापसी करते हुए फ्रेंचाइजी के कैंप का हिस्सा बने हैं.  उन्होंने अपनी टीम से जुड़ते ही नेट पर प्रैक्टिस शुरू कर दिया है. उनके अभ्यास से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो चौकों-छक्कों की बरसात करते हुए देखे जा रहे हैं.

मुंबई इंडियंस ने Hardik Pandya के प्रैक्टिस का वीडियो किया शेयर

hardik pandya

दरअसल, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने सोशल मीडिया पर नेट्स का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बैटिंग प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. 2021 के बाद वो पहली बार मुंबई इंडियंस के लिए नेट्स पर लौटे. ऐसे में अपने स्टार ऑलराउंडर की वापसी पर मुंबई ने नेट्स में उनके बल्लेबाजी अभ्यास का एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें स्टार ऑलराउंडर अपनी बल्लेबाजी से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने इस दौरान गेंदबाजों की खूब धुनाई की, और बड़े-बड़े शॉट लगाते हुए देखे जा रहे हैं. उनकी इस बल्लेबाजी का मुजायरा वायरल हो रहे इस वीडियो में भी देख सकते हैं.

यहां वीडियो देखें

नेट्स पर की चौकों-छक्कों की बारिश

 Hardik Pandya, Mumbai Indians, IPL 2024

वीडियो में देखा जा सकता है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए खूब चौक और छक्के लगा रहे हैं. वीडियो में उन्हें स्वीप, कट, कवर ड्राइव जैसे तमाम शॉट खेलते हुए देखा जा सकता है. हैरानी की बात तो यह है कि जिस तरह से वो बल्लेबाजी करते कर रहे हैं उन्हें देखकर बिल्कुल भी इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि वह चोट से कमबैक कर रहे हैं.

मालूम हो कि हार्दिक पांड्या विश्व कप के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से वह अभी तक मैदान पर वापसी नहीं कर पाए हैं. हाल ही में उनको डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में खेलते देखा गया था. लेकिन वह इस टूर्नामेंट में एक ही मैच खेले थे. इस मुकाबले में उन्होंने 2 विकेट लेकर खूब सुर्खियां भी बटोरी थीं.

मुंबई ने हार्दिक को कप्तान के तौर पर शामिल किया

publive-image Hardik Pandya

आपको बता दें कि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को 2022 में मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया था. इसके बाद उन्हें गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम में कप्तान के रूप में जोड़ा था. इस नई फ्रेंचाइजी के लिए उन्होंने 2 सीजन खेले. उन्होंने डेब्यू सीजन में ही गुजरात टाइटंस को आईपीएल का पहला खिताब जिताया. इसके बाद दूसरे सीजन में वो टीम को अपनी कप्तानी में फाइनल तक ले गए. लेकिन आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले हार्दिक की पुरानी फ्रेंचाइजी ने उनसे संपर्क साधा और उन्होंने वापसी के लिए ना सिर्फ हामी भरी बल्कि उन्हें MI का कप्तान भी बना दिया. मुंबई ने ऑल-कैश डील (15 करोड़) के जरिए स्टार ऑलराउंडर को मुंबई इंडियंस के साथ जोड़ा.

हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर होंगी निगाहें

मुंबई इंडियंस ने भविष्य को देखते हुए अपनी टीम की भलाई के लिए रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को अपनी टीम में शामिल किया. लेकिन मुंबई इंडियंस के फैसले से भारतीय क्रिकेट जगत में हलचल मच गई. रोहित को कप्तानी से हटाने के बाद मुंबई की काफी आलोचना हो रही है. नए कप्तान को फैंस की आलोचना का भी सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में आगामी सीजन में सभी की निगाहें स्टार ऑलराउंडर की कप्तानी पर होंगी. देखना यह होगा कि उनकी कप्तानी में मुंबई कैसा प्रदर्शन करती है?

कैसा रहा हार्दिक पांड्या का आईपीएल प्रदर्शन और कप्तानी रिकॉर्ड?

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का आईपीएल करियर काफी शानदार रहा है. उन्होंने अब तक 123 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसकी 115 पारियों में उन्होंने 30.38 की औसत से 2,309 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 145.86 का रहा है. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 91 रन रहा है. गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 33.26 की औसत और 8.8 की इकोनॉमी रेट से 53 विकेट लिए हैं. कप्तानी के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो हार्दिक ने साल 2022 में पहली बार आईपीएल में कप्तानी की. वह 31 मैचों में गुजरात टाइटंस (जीटी) के कप्तान रहे और टीम ने उनमें से 22 में जीत हासिल की. जीटी को केवल 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. उनकी जीत का प्रतिशत 70.96 रहा है.

आईपीएल 2024 के लिए एमआई ऐसा है पूरा स्क्वाड

रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रित बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडोर्फ, रोमारियो शेफर्ड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, दिलशान मदुशंका, श्रेयस गोपाल , नुवान तुषारा, नमन धीर, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा.

ये भी पढ़ें: शमी या गंभीर नहीं बल्कि टेस्ट सीरीज खत्म होते ही चुनावी मैदान में उतरा ये सीनियर खिलाड़ी, BJP के खिलाफ बजाएगा डंका

hardik pandya Mumbai Indians IPL 2024