एमएस धोनी: शुक्रवार को आईपीएल 2023 का दूसरा फाइनलिस्ट गुजरात टाइटंस के रूप में मिल गया है. गुजरात ने क्वालिफायर-2 में मुंबई को 12 रन से हराकर फाइनल का टिकट प्राप्त कर लिया है. जहां उसका सामना 28 मई को महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की टीम से होगा. उस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. लेकिन इस महामुकाबले से पहले धोनी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें पोस्ट प्रेजेंटेशन के दौरन हर्षा भोगले ने एमएस धोनी से ऐसा सवाल पूछा. जिसका जबाव जानकर आप भी हैरान हो सकते हैं.
MS Dhoni ने खोला फिक्सिंग का राज!
एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2023 का सफर शानदार है. चेन्नई 16 साल के सफल में 10वीं बार फाइनल में जगह बनाई है. जबकि एमएस धोनी के नेतृत्व में सीएसके को 4 बार चैंपियन बनने का मौका मिला है. यह वीडियो आईपीएल 2019 का है जब चेन्नई सुपर किंग्स अपना तीसरा टाइटल डिफेंड करने उतरी थी. जिसमें हर्षा भोगले धोनी सवाल करते हुए पूछते हैं कि
CSK टीम के बारे में क्या है, आप किस बारे में बात करते हैं, आप बस अपने आप पर विश्वास करते हैं, कैसे टीम हर बार प्लेऑफ में पहुंचती है. इसके जवाब में धोनी कहते दिख रहे हैं 'अगर मैं सबको बता दूं कि यह क्या है, तो वे मुझे नीलामी में नहीं खरीदेंगे। यह एक रहस्य हैं' .
धोनी के इस बयान से फैंस भी हैरत में है. कईयों के मन में ऐसे सवाल भी घर गए हैं कि क्या कहीं माही आईपीएल में होने वाली फिक्सिंग को लेकर तो किसी तरह का संकेत नहीं दे रहे हैं. हालांकि कैप्टन कूल क्या कहना चाहते हैं इसका मात्र सोशल मीडिया पर कयास लगाया जा रहा है.
Harsha Bhogle: How do you manage to make it to the Playoffs every year?
MS Dhoni: If I tell everyone what it is, they will not buy me in the auction.
This still holds good today!😂💗pic.twitter.com/2kYsbn71Ca
— 𓄼𓄹 (@thegoat_msd_) May 24, 2023
एमएस धोनी का ये आईपीएल हो सकता है आखिरी
मीडिया में खबरें चल रही हैं कि आईपीएल का यह सीजन एमएस धोनी (MS Dhoni) के लिए आखिरी हो सकता है. हालांकि धोनी में भी एक पोस्ट मैच के दौरान संकेत दे दिए हैं कि नीलानी में अभी 8 से 9 महीने का समय बचा है. जिसके लिए मैं अभी सिर्द नहीं लेना चाहता है. उनके इस बयान से साफ है कि वह इस साल नीलामी में नहीं जाएंगे. उससे पहले ही आईपीएल आईपीएल से संन्यास की घोषणा भी कर सकते हैं.