VIDEO: जीत के बाद हार्दिक ने मोहित के आगे झुकाया सिर, तो पूरी टीम ने शुभमन गिल को किया KISS

शुभमन गिल: आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालीफायर मैच में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही गुजरात को फाइनल का टिकट मिल गया, जहां उनका सामना चेन्नई से होने वाला है। मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद गुजरात टाइटंस के खेमा जश्न मनाने लगा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं। वीडियो में सभी गुजरात के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य जीत का जश्न माना रहे हैं। इस दौरान कप्तान हार्दिक पांड्या के जश्न ने सुर्खिया बटोरी हैं।

जीत के बाद जश्न में डूबा गुजरात खेमा

जीत के बाद हार्दिक ने मोहित के आगे झुकाया सिर, तो पूरी टीम ने शुभमन गिल को किया KISS, गुजरात की जीत के जश्न का VIDEO वायरल

गुजरात से मिले 233 रनों के लक्ष्य के जवाब में उत्तरी मुंबई 171 रनों पर सिमट गई. मुंबई का आखिरी विकेट गिरते ही गुजरात के सभी खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ जश्न मनाने लगा। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मुंबई इंडियंस पर जीत के बाद गुजरात टाइटंस के खेमे की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. खिलाड़ियों से लेकर सपोर्ट स्टाफ तक सभी गले मिलते और तालियां बजाते नजर आए.

हार्दिक पांड्या ने गिल और मोहित का शुक्रिया अदा किया

इस दौरान कप्तान हार्दिक पांड्या अपने खिलाड़ियों पर प्यार लुटाते नजर आए। मैच जीतने के बाद कप्तान हार्दिक ने शतक जड़ने वाले शुभमन गिल को भी विदेशी अंदाज में किस किया. साथ ही गिल को जोशुआ लिटिल ने किस किया था। इस दौरान वीडियो में देखा जा सकता है। मैच जीतने के बाद कप्तान हार्दिक ने मोहित शर्मा को हाथ जोड़कर सिर झुकाकर धन्यवाद दिया। वायरल वीडियो को यहां नीचे देखा जा सकता है।

यहां देखें वीडियो

शुभमन गिल और मोहित शर्मा ने अहम योगदान दिया

जीत के बाद हार्दिक ने मोहित के आगे झुकाया सिर, तो पूरी टीम ने शुभमन गिल को किया KISS, गुजरात की जीत के जश्न का VIDEO वायरल

आपको बता दें कि गुजरात की जीत में शुभमन गिल ने बल्ले से और मोहित शर्मा ने गेंद से अहम योगदान दिया. इस वजह से हार्दिक ने दोनों खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा किया. गौरतलब हो कि शुभमन गिल ने इस मैच में 129 रनों की तूफानी पारी खेली थी। उनकी वजह से टीम 233 रनों के आंकड़े को छुपाने में सफल रही. इसके बाद मोहित शर्मा ने गेंदबाजी में पांच विकेट लेकर मुंबई की बल्लेबाजी को तहस नहस कर दिया. मोहित ने 2.2 ओवर में सिर्फ 10 विकेट देकर 5 विकेट लिए।

ये भी पढें: शुभमन गिल की शतकीय पारी के आगे डी विलियर्स ने भी झुकाया सिर, तारीफ में पढ़े जमकर कसीदे, बोले- ‘मेरे पास शब्द नहीं…’