इंग्लैंड की हार पर फूट-फूटकर मैदान में रोने लगा नन्हा फैन, तो अफगानी खिलाड़ी मुजीब ने गले लगाकर करया चुप, VIDEO वायरल

Published - 16 Oct 2023, 07:16 AM

ENG vs AFG: इंग्लैंड की हार पर फूट-फूटकर रोने लगा नन्हा फैन, तो अफगानिस्तान के खिलाड़ी ने गले लगाकर...

ENG vs AFG: भारत में खेले जा रहे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में अफगानिस्तान की टीम पूरे जोश के साथ मैदान पर उतरी है. इस टीम की खास बात यह कि अफगान खिलाड़ी बड़ी से बड़ी टीम के साथ फाइट करते हैं. वह क्रिकेट के मैदान पर आसानी से हार नहीं मानते हैं. मौजूदा समय में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम एक अलग ही दुनिया में हैं. उन्होंने विश्व कप में गतचैंपियन इंग्लैंड को 69 रनों से हारकर इतिहास रच दिया.

इस मैच मिली जीत के बाद अफगान फैंस में काफी खुश है और हो भी क्यों ना. उनकी टीम चैंपियन टीम को धूल चटाई है. इस मैच में इंग्लैंड को मिली हार के बाद नन्हा फैंस फूट-फूटकर रोने लगा. जिसके बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने गले लगाकर चुप कराया. क्रिकेट प्रेमियों को भावुक कर देने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया छाया हुआ है.

ENG vs AFG: इंग्लैंड की हार पर टूटा नन्हें फैन का दिल

ENG vs AFG

क्रिकेट के तार सीधा दिल से जुड़े हैं. फैंस (Fans) जिसके लिए कुछ कर गुजरने के लिए तैयार रहते हैं. इस खेल के प्रति फैंस दिवानगी देखने लायक हो होती है. धूप हो या छाया फैंस अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए मैदान पर जरुर पहुंचे. उनके स्टेडियम में होने से खिलाड़ियों को एक जोश (ऊर्जा) मिलती है. जिससे एक संचार पैदा होता है. खिलाड़ी अपने फैंस को खुशियां देने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा देते हैं.

उसके बावजूद भी उनकी टीम हार जाए काफी दुख होता है. फैंस का दिल टूट जाता है. फैंस अपने आसूंओं को कितना भी छिपाने की कोशिश करें लेकिन चेहरे के हाव-भाव सब बयां कर ही देते हैं. मगर इंग्लैंड और अफगानिस्तान (ENG vs AFG) के बीच खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड को मिली हार पर एक नन्हा फैन अपनेआंसुओं के सैलाब को नहीं रोक पाया .मैदान ही फूट-फूटकर रोने लगा. जिसे टीम के स्टार गेंदबाज मुजीब-उर-रहमान (Mujeeb-Ur-Rehman) ने गले लगाकर चुप कराया.

ENG vs AFG: अफगानिस्तान ने रचा इतिहास

World Cup 2023 Points Table: ENG vs AFG

ENG vs AFG

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का 13वां मुकाबला इंग्लैंड और अफगानिस्तान (ENG vs AFG) के बीच खेला गया. इस मैच में बड़ा उलटफेर देखने को मिला. अफगानिस्तान पहले बैटिंग करते हुए 284 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश बल्लेबाजों ने अफानिस्तान की गेंदबाजी के सामने बेबस नजर आए.

इंग्लैंड दिल्ली की सपाट पिच पर 215 सिमट गई और अफगानिस्तान यह मैच 69 रनों इतिहास के पन्नों में अपना सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया. अफगानिस्तान की विश्व कप में यह पहली जीत है. इससे पहले उन्हें बांग्लादेश और इंडिया से करारी हार का सामना करना पड़ा था.

यहां देखें वीडियो..

https://twitter.com/Politics_2022_/status/1713612320478515202

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के खिलाफ सैम करन ने पार की बदतमीजी की हदें, मारपीट पर हुए उतारू, कैमरामैन के साथ भी की हाथापाई, VIDEO वायरल

Tagged:

World Cup 2023 afghanistan cricket team England Cricket Team Mujeeb Ur Rahman
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.