video dispute over DRS in the 2nd T20 between ban vs sl third umpire not given out of Soumya Sarkar

BAN vs SL: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा टी20 मैच (BAN vs SL) खेला गया. इस मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका द्वारा दी गई 165 रनों की चुनौती को आसानी से पार कर मैच जीत लिया. हालांकि, इस मैच में एक बार फिर बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने खेल भावना का मजाक बनाया. दरसअल मैच में मेजबान टीम ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसके बाद क्रिकेट जगत में जबरदस्त बवाल शुरू हो गया है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

BAN vs SL मैच में बेईमानी पर उतरा बांग्लादेश

 ban vs sl , soumya sarkar , Bangladesh cricket team
बांग्लादेश और श्रीलंका (BAN vs SL ) के बीच दूसरे टेस्ट मैच में थर्ड अंपायर के एक फैसले पर विवाद हो गया. बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh cricket team) की पारी के दौरान जिस तरह से बांग्लादेश के ओपनर सौम्य सरकार को नॉटआउट करार दिया गया, उससे दोनों खिलाड़ियों के बीच अच्छी खासी बहस देखने को मिली है. बात यहां तक बढ़ गई कि इसके चलते मैच को 5 मिनट तक रोका भी गया. इस घटना को आप खुद वायरल हो रहे वीडियो में देखकर मामले का अंदाजा लगा सकते हैं.

यहा देखें  वीडियो

सौम्य सरकार के विकेट को लेकर बवाल मचा

VIDEO: बेईमानी पर फिर उतरा बांग्लादेश, आउट होने के बाद भी नहीं लौटा बल्लेबाज, जीत के बाद दुनियाभर में टीम की हो रही थू-थू
BAN vs SL

वीडियो में देखा जा सकता है कि यह घटना बांग्लादेश टीम (Bangladesh cricket team) की पारी के चौथे ओवर में घटी, जब सौम्य सरकार श्रीलंकाई तेज गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो की गेंद को पूल करने गए. ऐसा लग रहा था कि गेंद बल्ले के कोने पर लगी है और गेंद विकेटकीपर ने कैच कर ली. सौम्य यहां फील्ड अंपायर द्वारा आउट करार दिए गए. इसके बाद उन्होंने बिना देरी किये रिव्यू का इस्तेमाल किया. अल्ट्रा-एज स्पाइक को देखकर सौम्या भी ड्रेसिंग रूम की ओर चलने लगे. हालांकि, तीसरे अंपायर मसुदुर रहमान ने बताया कि अल्ट्रा-एज स्पाइक के बावजूद, गेंद और बल्ले के बीच एक ‘गैप’ था. इसलिए थर्ड अंपायर ने नॉट आउट दिया.

अंपायर ने आउट क्यों नहीं दिया?

हालांकि स्पाइक देखने के बाद भी थर्ड अंपायर ने नॉट आउट क्यों दिया, इस पर विवाद की आंधी चल रही है. मैदान पर टीवी अंपायर के इस फैसले पर श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने मैदान पर अंपायर शर्फुद्दौला को घेरकर विरोध जताया. घटना को समझने के लिए कोच क्रिस सिल्वरवुड चौथे अंपायर तनवीर अहमद के पास गए.

लेकिन नतीजा वही रहा. अगर मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका (BAN vs SL) ने पहले 165 रन बनाये थे. जवाब में बांग्लादेश टीम (Bangladesh cricket team)ने 11 गेंद शेष और 8 विकेट रहते ही जीत हासिल कर ली.इस जीत के साथ टाइगर्स ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली.

ये भी पढ़ें: मां को ICU में देख रो पड़े थे आर अश्विन, तो इस बुरी हालत में चेतेश्वर पुजारा ने ऐसे की थी मदद, पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा