VIDEO: ध्रुव जुरेल ने बल्ले से की भुवी-कुणाल की जमकर कुटाई, सूर्या के अंदाज में तूफानी बल्लेबाजी कर सिर्फ इतनी गेंद में ठोके 85 रन

author-image
Nishant Kumar
New Update
Video dhruv jurel hit 85 runs at 49 balls in up t20 league

Dhruv Jurel: आईपीएल की तर्ज पर भारत के ज्यादातर राज्यों में टी20 प्रीमियर लीग चल रही है. इस तरह में यूपी में टी20 लीग खेली जा रही है. इस कड़ी में यूपी टी20 लीग में 19वा मैच में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. यह मैच नोएडा सुपर किंग्स और गोरखपुर लायंस के बीच खेला गया. इस मैच में ध्रुव जुरेल ने गोरखपुर लायंस की ओर से खेलते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. युवा खिलाड़ी के इस प्रदर्शन की खास बात यह है कि इस खिलाड़ी ने यह प्रदर्शन स्विंगकिंग के नाम से मशहूर गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के सामने किया है.

Dhruv Jurel ने 85 रनों की शानदार पारी खेली

 Dhruv Jurel , UP T20 League
गोरखपुर लायंस की ओर से खेलते हुए ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) सलामी बल्लेबाज की भूमिका में आये. इस दौरान उन्होंने 85 रनों की शानदार पारी खेली. इन 85 रनों को बनाने के लिए ध्रुव ने सिर्फ 49 गेंदों का सामना किया. इस पारी में उन्होंने कुल 10 चोक और 3 छक्के लगाए। यानी उन्होंने 58 रन सिर्फ बाउंड्री से बनाए. आपको बता दें कि युवा खिलाड़ी का ये प्रदर्शन भुवनेश्वर कुमार जैसे बड़े गेंदबाजों के सामने आया है.

सभी गेंदबाजों की जुरेल ने की जमकर कुटाई

Dhruv Jurel

आपको बता दें कि ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने दोनों गेंदबाज़ों भुवनेश्वर कुमार और कुणाल त्यागी की बुरी तरह पिटाई की. आपको बता दें कि इस मैच में भुवी ने 4 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट लिया. कुणाल त्यागी ने 4 ओवर में 49 रन दिए और एक भी विकेट नहीं लिया. आपको बता दें कि ध्रुव ने इस मैच में सिर्फ इस गेंदबाज को ही नहीं बल्कि नोएडा के सभी गेंदबाजों को हराया. हालांकि, इतने शानदार प्रदर्शन के बावजूद वह अपनी टीम को मैच नहीं जिता सके. उनकी टीम गोरखगपुर लायंस को यह मैच 7 विकेट से हारना पड़ा.

नोएडा सुपर किंग्स और गोरखपुर लायंस के बीच हुए मैच का ऐसा रहा हाल

नोएडा सुपर किंग्स और गोरखपुर लायंस मैच की बात करें तो इस मैच में गोरखपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बनाए. इस दौरान टीम के लिए ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel)ने सबसे ज्यादा 85 रनों की पारी खेली. वही लक्ष्य का पीछा करते हुए नॉर्थ नोएडा सुपर किंग्स की बल्लेबाजी इस मैच में काफी अच्छी रही, जिसके चलते उन्होंने इस लक्ष्य को केवल 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. इस तरफ नोएडा सुपर किंग्स ने गोरखपुर लायंस पर 7 विकेट से जीत दर्ज की.

ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, बुमराह बने कप्तान, रुतुराज समेत इन 5 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू

bhuvneshwar kumar Dhruv Jurel UP T20 League