Shubman Gill: एशिया कप 2023 का राउंड 4 मैच भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में खेला जा रहा है. क्रिकेट के इस महामुकाबले पर सिर्फ भारत और पाकिस्तान ही नहीं बल्कि दुनियाभर के फैंस की नजरें टिकी हुई हैं. आपको बता दें कि इस मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम ने जबरदस्त शुरूआत की.
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पावर प्ले में पाकिस्तानी गेंदबाजों के धागे खोल दिए. उन्होंने शाहीन अफरीदी को निशाने पर लिया और बैक टू बैक कई चौके जड़े जिसे महिला फैन के खुशी का ठिकाना नहीं और वो उछल पड़ी. उनकी खूबसूरती तो देख कैमरे की भी निगाहे नहीं हटी. इससे जुड़ा वीडियो अब फैंस के बीच चर्चा में बना हुआ है.
टीम इंडिया ने दी भारत को खतरनाक शुरूआत
पाकिस्तान के खिलाफ (IND Vs PAK) टॉस हारकर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. इस दौरान रोहित शर्मा और शुभमन गिल (Shubman Gill) काफी आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की भारतीय बल्लेबाज रोहित और गिल जमकर पिटाई कर रहे हैं. अब तक उन्होंने सिर्फ 3 ओवर ही गेंदबाजी की है, जिसमें उन्होंने 31 ओवर दिए हैं. इस दौरान जब वह तीसरा ओवर लेकर आए तो उसी ओवर में शुबमन गिल ने शाहीन को 3 चौका जड़ दिया. ये देखकर फैंस काफी खुश नजर आए.
गिल को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते देख महिला फैन के खुशी का नहीं रहा ठिकाना
शुभमन गिल (Shubman Gill) की बल्लेबाजी देख भारतीय महिला फैन ने जमकर जश्न मनाया. ये पूरा मामला दूसरे ओवर के दौरान का था. जब स्ट्राइक पर गिल थे और गेंद शाहीन अफरीदी के हाथ में थी. उन्होंने शाहीन के इस ओवर में बैक टू बैक चौको की झड़ी लगा दी. फिर क्या था भारतीय महिला फैन के खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इसका अंदाजा आप वीडियो देखकर लगा सकते हैं. उनके जश्न को तो देख कैमरे की भी नजरें उनकी खूबसूरती से नहीं हटी.
यहां वीडियो देखें
https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1700807071934120422?s=20
अब तक ऐसा रहा है मैच का हाल
इसके अलावा अगर भारत और पाकिस्तान (IND Vs PAK) मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक भारत ने शुभमन गिल 58 रन और रोहित शर्मा 56 रन बनाकर आउट हो गए थे. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने आज टीम को जबरदस्त शुरूआत दी थी. इस समय क्रीज पर विराट कोहली के साथ केएल राहुल जमे हुए हैं. टीम के स्कोर की बात करें तो भारत ने खबर लिखे जाने तक 2 विकेट के नुकसान पर 44.1 ओवर में 145 रन बना लिए हैं. फिलहाल बारिश ने एक बार फिर इस मैच का रोमांच किरकिरा कर दिया है.