केएल राहुल ने अपनी कप्तानी में तैयार किया दूसरा भुवनेश्वर कुमार, 6 विकेट लेकर टीम इंडिया में ठोकी एंट्री की दावेदारी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Video Atal Bihari Rai prepared under the captaincy of KL Rahul and took 6 wickets in the UP T20 League

KL Rahul: केएल राहुल (KL Rahul) करीब 6 महीने बाद टीम इंडिया में धमाकेदार वापसी की है. उन्हें एशिया कप में श्रेयस अय्यर की जगह खेलने का मौका मिला. उन्होंने इस अवसर का पूरा फायदा उठाते हुए पाकिस्तान के खिलाफ शतक ठोक दिया. इस समय लोकेश राहुल बल्लेबाजी से लेकर विकेटकीपिंग में भी पूरी तरह से लय में नजर आ रहे हैं.

केएल राहुल IPL 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे. जिसकी वजह से उन्हें 16वें सीजन से बाहर होना पड़ा. लेकिन आगामी सीजन में वह खेलते हुए नजर आ सकते हैं. बता दें कि उनकी कप्तानी में तैयार हुआ खिलाड़ी यूपी T20 लीग में अपने प्रदर्शन से तहलका मचा रहा है. ये खिलाड़ी स्विंग के सरताज कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार की कमी पूरी कर सकता है. 12 सितंबर को खेले गए मैच में 6 विकेट लेकर इस युवा खिलाड़ी ने टीम इंडिया में एंट्री की दावेदारी ठोक दी है.

ये खिलाड़ी पूरी कर सकता है भुवनेश्वर कुमार कमी

publive-image

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इन टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. लेकिन एक समय था जब भुवनेश्वर का भारतीय टीम सिक्का चलता था. उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत को काफी मैच जिताए हैं. उन्हें स्विंग का सरताज माना जाता है. भुवनेश्वर पॉवर प्ले में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाजों में शुमार रहे हैं. लेकिन नए गेंदबाजों के चलते उन्हें मौका नहीं मिल पा रहा है.

मगर उनकी गैर मौजूदगी में भारत को ऐसा को ऐसा गेंदबाज मिलने जा रहा है जो भुवनेश्वर कुमार की कमी पूरी कर सकता है. UP T20 लीग में खेल रहे  तेज गेंदबाज अटल बिहारी राय (Atal Bihari Rai) ने अपनी बालिंग से काफी प्रभावित किया है. इस युवा गेंदबाज ने उत्तर प्रदेश टी20 लीग में लखनऊ फाल्कन्स के खिलाफ 6 विकेट लेकर सबका ध्यान अपनी और किया है. राय की तुलना भुवनेश्वर कुमार से की जा रही है. अगर उन्हें भविष्य में टीम इंडिया में खेलने का मौका मिलता है तो भुवनेश्वर  की कमी पूरी कर सकते हैं

KL Rahul की रेख-देख में ये खिलाड़ी हुआ तैयार

publive-image Atal Bihari Rai and KL Rahul

अटल बिहारी राय (Atal Bihari Rai) मीडियम पेसर हैं. जिन्हें भुवनेश्वर कुमार की गति से गेदबाजी करते हुए देखा जाता है. हालांकि उन्हें गेंदबाजी का कोई खास अनुभव नहीं हैं. अटल बिहारी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 2 मैच खेले है. जिसमें बेहतरीन गेंदबाजी से 2 विकेट अपने नाम किए हैं. लेकिन वह इन दिनों UP T20 लीग में अपनी बॉलिंग से तहलका मचा रहे हैं. शायद उनके बारे में यह बात बहुत कम लोग जानते होंगे कि केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायटंस की टीम का हिस्सा है.

लेकिन उन्हें बौतर नेट गेंदबाज चुना गया है. उनकी केएल राहुल के साथ सोशल मीडिया पर काफी तस्वीरे वायरल हैं. जहां वह केएल राहुल से अच्छा गेंदबाज बनने के लिए टिप्स लेते हुए दिखाई पड़े. आने वाले समय में कप्तान उन्हें LSG से डेब्यू करने का मौका दे सकते हैं. अर्जुन तेंदुलकर भी मुंबई में नेट गेंदबाज के तौर पर चुने गए थे लेकिन रोहित शर्मा ने साल 2022 में उन्हें डेब्यू करने का मौका दिया. केएल राहुल भी कप्तानी में अटल बिहारी राय (Atal Bihari Rai) को IPL में  डेब्यू मौका दे सकते हैं.

यहां देखें वीडियो..

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 1 छक्का जड़कर रचा इतिहास, इस खास मामले में सचिन तेंदुलकर को छोड़ पीछे

team india kl rahul bhuvneshwar kumar