Arshdeep Singh: टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन करन वाले अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) इन दिनों काउंटी क्रिकेट में भाग ले रहे हैं. इसके अलावा अर्शदीप सिंह ने आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए शानदार खेल दिखाया था. वहीं उन्होंने काउंटी क्रिकेट और आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया है, जिसकी वजह से उनका चयन वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली 5 मैच की टी-20 सीरीज़ के लिए किया गया है. वहीं अर्शदीप सिंह के भाई भी इन दिनों पंजाब में आयोजित हो रही शेरे पंजाब टी-20 कप में कमाल का प्रदर्शन करते दिखे. उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया और टीम इंडिया में शामिल होने के लिए अपने दावे मज़बूत कर दिए.
Arshdeep Singh के भाई ने मचाया कोहराम
दरअसल हम बात कर रहे हरप्रीत बरार (Harpreet Brar)की जो अक्सर सोशल मीडिया पर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के साथ दिखाई देते हैं. दोनों एक दूसरो को अपना भाई भी मानते हैं. इसके अलावा अर्शदीप सिंह और हरप्रीत बरार एक साथ आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के अलावा घरेलू क्रिकेट में भी पंजाब से खेलते हैं. हरप्रीत बरार आईपीएल के बाद अब शेरे पंजाब टी-20 कप में हिस्सा ले रहे हैं, जहां पर उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया. खास बात यह है कि वे इस मैच में अपनी टीम रॉयल फैन्टम की कप्तानी भी संभाल रहे हैं.
Brar- Punjab Da Sher. @thisisbrar with a brilliant 3-fer in Sher-e-Punjab T20 Cup pic.twitter.com/5jURo9Hm8G
— FanCode (@FanCode) July 14, 2023
Harpreet Brar ने झटके तीन विकेट
शेरे पंजाब टी-20 कप में रॉयल फैन्टम और हैम्पटन फॉलकॉन आमने सामने थी. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हैम्पटन फॉलकॉन ने 198 रन बनाए थे. जिसके जवाब में हरप्रीत बरार की अगुवाई वाली रॉयल फैन्टम 182 रन ही बना सकी. कप्तान हरप्रीत बरार ने इस मैच में तीन विकेट अपने नाम किया. इस दौरान उन्होंने 4 ओवर में 25 रन खर्च कर किए थे. हालांकि हरप्रीत बरार की शानदार गेंदबाज़ी रॉयल फैन्टम के काम नहीं आ सकी.
कैसा रहा था आईपीएल सीज़न
हरप्रीत बरार (Harpreet Brar) की बात करें तो उनका आईपीएल सीज़न कुछ कमाल का नहीं रहा था. लेफ्ट आर्म स्पिनर ने आईपीएल 2023 में 13 मैच खेलते हुए 9 विकेट अपने नाम किया था. वहीं उनके घरेलू करियर पर नज़र डाला जाए तो उन्होंने 16 मैच में 17 विकेट अपने नाम किया है. वहीं 59 टी-20 मैच में उन्होंने 50 विकेट अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा