VIDEO: पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद जम्मू कश्मीर में लगा जाम, टीम इंडिया के फैंस ने फोड़े बम-पटाखे, मनाया जमकर जश्न

author-image
Alsaba Zaya
New Update
after team india victory against pakistan indian fans celebrated in jammu and kashmir on road

Team India: एशिया कप 2023 का सुपर 4 राउंड रोमांच से भरपूर हो गया है. 11 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाज़ों ने पाकिस्तान को धराशायी कर दिया. इतिहास मे पहली बार ऐसा हुआ, जब भारत ने 228 रन के बड़े अंतर से पाकिस्तान को करारी हार का स्वाद चखाया. करोड़ों इंडियंस फैंस ने भारत की जीत का जश्न अपने-अपने अंदाज़ में मनाया. सोशल मीडिया पर जम्मू का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग अपने घरों से बाहर निकल कर बेबाक अंदाज़ में पटाखे फोड़ते हुए नज़र आए.

जम्मूवासियों ने मनाया जीत का जश्न

Team India - 2023-09-12T102510.666

बीती रात खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया (Team India)ने शानदार खेल दिखाया. टीम के बल्लेबाज़ों ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ी युनिट को बुरी तरीके से धवस्त कर दिया. यह जीत कई मायनों में खास थी, क्योंकि भारत ने इतने बड़े अंतर से पाकिस्तान को कभी भी नहीं हराया था. ऐसे में जम्मू के रहने वाले क्रिकेट प्रशंसक भी आधी रात को सड़कों पर निकल कर बम पटाखे फोड़ने लगे. जिसका खूबसूरत वीडियो वायरल हो रहा है.

बीच सड़क पर लहराया भारतीय ध्वज

Team India - 2023-09-12T102551.065वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि भारतीय क्रिकेट प्रशंसक टीम इंडिया (Team India) की जीत के बाद खुशी से झूम उठते हैं. लोग पटाखे के साथ-साथ तिरंगा भी लहरा रहे है. हालांकि इस दौरान लोगों को अवाजाही की समस्या से जूझना भी पड़ता है. बहरहाल जम्मू के लोगों ने टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाकर पूरे देश का दिल जीत लिया. फिलहाल इस वीडयो पर फैंस अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दर्ज करा रहे हैं.

भारत ने 228 रनों से जीता था मुकाबला

Team India - 2023-09-12T102700.535

इस मैच में टीम इंडिया (Team India) ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाए थे. विराट कोहली ने 122 रनों का नाबाद योगदान दिया तो केएल राहुल ने भी 111 रनों की नाबाद पारी खेली. जवाब में पाकिस्तान 128 रनों पर ही सिमट गई और भारत ने 228 रनों से मुकाबले को अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india Pakistan Cricket Team asia cup 2023 IND vs PAK