VIDEO: शतक ठोकने के बाद बेटी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे उस्मान ख्वाजा, पत्रकारों के साथ बात के दौरान हो गया कुछ ऐसा  

author-image
Nishant Kumar
New Update
Video After hit century, usman khawaja came to talk with his daughter in a press conference

Usman Khawaja: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इस मैच की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा ने शानदार शतक जड़ा था. उन्होंने मैच के दूसरे दिन शनिवार को पहली पारी में शतक जड़कर खास उपलब्धि हासिल की। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक. 126 रन पर नाबाद खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर का शतक शानदार था। लेकिन मैच के बाद जो हुआ उसने चारों तरफ सुर्खियां बटोरीं। इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Usman Khawaja अपनी बेटी के साथ पहुंचे

Usman Khawaja

दरअसल, इस मैच के बाद उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे. इस दौरान उनकी 3 साल की बेटी आयशा भी मौजूद थी। इस दौरान उस्मान ख्वाजा प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों के जवाब देते नजर आए. वहीं उनकी बेटी पर प्यार भी नजर आया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं. वायरल वीडियो को नीचे देखा जा सकता है।

वायरल वीडियो देखें

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उस्मान ख्वाजा और आयशा आपस में बात करते हुए

Usman Khawaja with her daughter

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने कहा,

'वो मुझसे दूर नहीं रहना चाहती थी. तीन साल की आयशा इस दौरान अपनी छोटी बहन आयला के बारे में पूछती सुनाई दी. आयशा ने पूछा- आयला ने कहा... जिस पर ख्वाजा ने जवाब दिया कि हां, वह यहां नहीं है, बेबी आयला यहां नहीं है, वह मां के साथ है, हम जल्द वापस जाएंगे, ठीक है?'

बता दें कि आयला का जन्म मई 2022 में हुआ था।

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का हाल

आपको बता दें कि उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने इंग्लैंड में अपना पहला शतक लगाया है. 26 साल बाद एजबेस्टन में शतक लगाने वाले वे ऑस्ट्रेलिया के दूसरे ओपनर बने। वहीं, ख्वाजा के टेस्ट करियर का यह 15वां शतक है। इसके अलावा इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने जो रूट द्वारा 8 विकेट पर 393 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. वहीं, उस्मान ख्वाजा के शानदार शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 311 रन बना लिए हैं। इस समय ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा और एलेक्स कैरी क्रीज पर हैं।

ये भी पढें: ICC टूर्नामेंट में बार-बार कटा रहा टीम इंडिया की नाक, अब 2023 का विश्व कप खेल संन्यास का ऐलान करेगा ये धाकड़ ओपनर

ENG vs AUS Usman Khawaja Ashes 2023