Aakash Deep: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। बारिश के कारण इस मुकाबले के दो दिन प्रभावित रहे। इसके बाद ये टेस्ट मैच चौथे दिन तक पहुंचा जहां इस टेस्ट को जीतने के लिए दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।
चौथे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने ताबततोड़ शुरुआत की और मैदान के हर कोने में छक्के लगाए। इसी बीच तेज गेंदबाज आकाश दीप (Aakash Deep) ने भी मैदान के बीच जानकर बल्लेबाजी में अपना दम दिखाया।
Shakib Al Hasan को जड़े दो छक्के
इस मुकाबले के 33वें ओवर में शाकिब अल हसन ने आर अश्विन को 1 रन के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए तेज गेंदबाज आकाश दीप आए। उन्होंने आते ही 33वें ओवर की 5वीं और 6ठी गेंद पर लगातार दो छक्के जड़ दिए। शाकिब, आकाश दीप के इन शॉट्स को देखने के बाद सिर पीटकर रह गए।
वहीं ड्रेसिंग रूप में बैठे विराट कोहली भी इन शॉट्स को देखने के बाद अपनी हंसी रोक नहीं पाए। हालंकि वो अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए और अगले ही ओवर में कैच आउट हो गए।
Akashdeep 😭🔥 pic.twitter.com/NdP1ouSuBT
— ನಿಶಾಂತ್ 🍁⁴⁵ (@Loyalyuvifan_) September 30, 2024
Team India की आक्रमक शुरुआत
दूसरे टेस्ट का चौथा दिन पूरी तरह से भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा। 233 के स्कोर पर बांग्लादेश की पहली पारी खत्म करने के बाद भारतीय बल्लेबाजों में शुरुआत से ही आक्रमक रवैया अपनाया। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए टीम का स्कोर 3 ओवर में 51 रन पर पहुंचा दिया जो की भारत के तरफ से टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज़ 50 रन रहे। इसी की बदौलत टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 34.4 ओवरों में 9 विकेट खोकर 285 रन बना सकी।
कैसा रहा अब तक के मैच का हाल?
कानपुर टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले दिन का खेल बारिश के कारण बीच में ही रोक दिया गया। जबकि अगले दो दिन रद्द कर दिए गए। चौथे दिन बांग्लादेश की पारी 233 रनों पर सिमट गई। मेहमान टीम की ओर से मोनिमुल हक ने शतकीय पारी खेली।
जबकि जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। जवाब ने टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 285 रनों पर घोषित कर दी। यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 72 और केएल राहुल ने 68 रनों की पारी खेली।
यह भी पढ़ेंः श्रेयस अय्यर के लिए शुरू हुए संकट के दिन, 120 दिनों के लिए लगा बैन! इस वजह से नहीं खेल पाएंगे क्रिकेट
यह भी पढ़ेंः अंपायर की इस हरकत पर बुरी तरह झल्लाए रोहित शर्मा, लाइव मैच में दी गंदी-गंदी गालियां, VIDEO हुआ वायरल