VIDEO: ऑस्ट्रेलिया को लगी आकाश चोपड़ा की पनौती, पहले ही ओवर में साबित हो गई भविष्यवाणी 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Video Aakash Chopra's prediction proved true against Australia Mitchell Marsh was out in the first over in ind vs aus

Aakash Chopra: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज़ खेली जा रही है, जिसका पहला मैच 22 सितंबर को मोहाली के आएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और मेहमान टीम को पहले बल्लेबाज़ी के लिए न्योता दिया. हालांकि इस दौरान कॉमेंट्री बॉक्स में कॉमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी, जो थोड़ी देर बाद सच भी हो गई, क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं.

सच हुई Aakash Chopra की भविष्यवाणी

IND vs AUS (6)

दरअसल इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श पारी की शुरुआत करने मैदान पर उतरे थे. इस दौरान कॉमेंट्री बॉक्स में आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी टूटने की बात कही थी. हालांकि कुछ देर बाद ही उनकी भविष्यवाणी सच होते हुए नज़र आई. मोहम्मद सिराज ने अपनी चौथी ही गेंद पर मिचेल मार्श को आउट कर दिया. मार्श ने हार्ड हैंड के साथ डिफेंस किया और स्लिप में शुभमन गिल को कैच थमा बैठे. उन्होंने 4 रनों की पारी खेली थी.

सुरेश रैना की भी साबित हुई भविष्यवाणी

Suresh Raina

दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच शुरु होने से पहले पूर्व क्रिकेटर सुरैश रैना ने भी बड़ी भविष्यवाणी की थी, उन्होंने प्री मैच शो में कहा था कि पहले ओवर में ऑस्ट्रेलिया की एक विकेट गिरेगी. हालांकि मैच शुरु होने के बाद मोहम्मद शमी ने पहला विकेट हासिल किया और सुरेश रैना की भविष्यवाणी सच हो गई.

वहीं मैच की बात करें तो मोहम्मद शमी इस मैच में अपनी घातक गेंदबाज़ी से ऑस्ट्रेलाई बल्लेबाज़ों को तंग करते हुए भी नज़र आए. उनकी घातक गेंदबाज़ी के आगे डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ परेशानी में दिख रहे थे.

डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने संभाली थी पारी

IND vs AUS (5)

ऑस्ट्रेलिया को 4 रन के स्कोर पर पहला विकेट गवांना पड़ा था. हालांकि इसके बाद स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर ने पारी को संभाला. दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी भी निभाई. वहीं डेविड वॉर्नर ने 16वें ओवर में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था. हालांकि वह 52 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए थे.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: श्रीलंका और भारत के बीच पहले ही तय हो गया था एशिया कप का फाइनल, फिक्सिंग की पूरी सच्चाई आ ही गई सामने

team india suresh raina ind vs aus aakash chopra