Virat Kohli: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच कानपुर में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला. हिटमैन पहले टेस्ट की सैम प्लेइंग-11 के साथ मैदान पर उतरे. इस बीच दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उनके साथ एक बड़ी घटना घट गई.
Virat Kohli के साथ हुई अनहोनी
कानपुर में देर रात बारिश हुई थी. जिसकी वजह से सुबह में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दूसरा टेस्ट देरी से शुरू हुआ. लेकिन, मैच को समय से स्टार्ट कराने के लिए ग्राउंड स्टॉफ ने कड़ी मेहनत की. जिसकी लिए उनकी सराहना करना बनता है. इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर वार्मअप के लिए मैदान से गुजर रहे थे तो पिच से कवर हटा रहे ग्राउंड स्टॉफ पिछे से आया और विराट कोहली के पैर छुने की कोशिश की.
विराट ने ग्राउंड स्टॉफ को रोकने की कोशिश की, जिसके बाद विराट अपने अभ्यास के लिए सीधे आगे की ओर बढ़ गए. इससे पहले भी कई बार फैंस सुरक्षा का घेरा तोड़कर विराट कोहली के पैर छुने आ चुके हैं. हालांकि, मैदान पर ऐसा नहीं होना चाहिए इस तरह से सुरक्षा में एक बड़ी चूक मान सकते हैं. जब ग्राउंड स्टॉफ मैदान पर ऐसा करेंगे तो आप उनसे फैंस को रोकने की कैसे उम्मीद करेंगे.
पहला सेशन में बांग्लादेश 74/2
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के लिए पहला सेशल मिला- जुला रहा है. लंब ब्रैक तक बांग्लादेश ने पहले सेशन में 74 रन बनाए. लेकिन, भारतीय टीम के नजरिए से देखा जाए तो भारतीय गेंदबाज 2 विकेट लेनें में सफल रहे.
मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज विकेट नहीं ले पाए. लेकिन, रोहित शर्मा को दोनों विकेट आकाश दीप ने दिलाए. वहीं खबर लिखे जाने तक कप्तान नजमुल हुसैन शांतो और दिग्गज मोमिनुल हक क्रीज पर बने हुए हैं.
यहां देखें वीडियो...
A ground staff member touched the feet of King #ViratKohli in #Kanpur. Virat Kohli, truly an emotion#INDvsBAN pic.twitter.com/vZg6p62P6L
— Rubin Ahmad (@rubinahmad92) September 27, 2024
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में बलि का बकरा बनकर रह गए ये 2 होनहार बल्लेबाज, शुरू होते ही खत्म होने की कगार पर पहुंचा करियर