लाइव मैच में आपस में ही भिड़ गए युसूफ पठान और इरफान पठान, एक-दूसरे दी गंदी-गंदी गाली, VIDEO वायरल

Published - 11 Jul 2024, 08:25 AM

vide during live match irfan pathan and yusuf pathan fight and abuse with each other in wcl 2024

Irfan Pathan: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) और युसूफ पठान (Yusuf Pathan) वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में इंडिया चैंपियंस का प्रतिनितित्व कर रहे हैं. टूर्नामेंट का 15वां मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया.

पठान बंधु अच्छी बल्लेबाजी करते दिख रहे थे, लेकिन, 19वें ओवर में बड़े भाई युसूफ की गलती से इरफान पठान रन आउट हो गए. इस दौरान छोड़े भाई ने बड़े भाई पर आपा खो दिया और लाइव मैच में ही चिल्लाने लगे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर फैल गया.

Irfan Pathan बड़े भाई पर निकाला गुस्सा

  • वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में इंडिया चैंपियंस की शुरूआत कोई खास नहीं रही है. शुरूआत 2 मैच जीतने के बाद लगातार 3 मैचों में हार झेलनी पड़ी.
  • साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में भी इंडिया को 54 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा.
  • वहीं इस मैच से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इरफान पठान (Irfan Pathan) और युसूफ पठान (Yusuf Pathan) आपस में बुरी तरह से भिड़ गए.
  • इरफान ने लाइव मैच में ही बड़े भाई पर चिल्लाना शुरू कर दिया. युसूफ पठान भी उनका ये रवैया देखकर नॉन स्ट्राइक पर दंग रह गए.

दरअसल इस वजह से घटी पूरी घटना...

  • इस मैच का दूसरी पारी में 19वां ओवर चल रहा था. डेल स्टेन के हाथों में गेंद थी. इरफान ने धीमी गती की गेंद को हलके हाथों से खेला.
  • बॉल लॉग ऑन की दिशा में चली गई. इरफान पठान (Irfan Pathan) और युसूफ पठान (Yusuf Pathan) ने 1 रन आसानी से पूरा कर लिया.
  • लेकिन इरफान दूसरा रन लेना चाहते थे. मगर युसूफ पठान ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. तब तक इरफान आधी पिच पर आ चुके थे.
  • फिल्डर के रूप में तैनात डेन विलास ने सीधा थ्रो गेंदबाज को दिया और डेल स्टेन बेल्स गिरा दी.
  • इसी के साथ इरफान पठान को रन आउट होकर 35 रनों पर वापस पवेलियन जाना पड़ा.

मैच के बाद छोटे मियां ने बड़े मियां पर लुटाया प्यार, चूमा माथा

  • टीम इंडिया को हार के कोई नुकसान नहीं हुआ. भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर गई है.
  • इरफान पठान (Irfan Pathan) और युसूफ पठान ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए फैंस का दिल जीत लिया.
  • इरफान ने 21 गेंदों में 35 तो युसूफ पठान ने नाबाद 44 गेंदों में 54 रन बनाए.
  • मैच खत्म होने के बाद दोनों भाईयों का एक वीडियो सामने आया.जिसमें छोटे मियां बड़े मियां पर जमकर प्यार लुटाया और माथा चूमते दिखाई दिए.

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

https://twitter.com/mohali139/status/1811123861787656602

यह भी पढ़ें: ओलंपिक के लिए 15 सदस्यीय दल का खुलासा, रोहित शर्मा बनाए गए कप्तान, तो हार्दिक को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

Tagged:

WCL 2024 World Championship of Legends 2024 Yusuf Pathan Irfan Pathan India Champions vs South Africa Champions
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.