ओलंपिक के लिए 15 सदस्यीय दल का खुलासा, रोहित शर्मा बनाए गए कप्तान, तो हार्दिक को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
ओलंपिक के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, Rohit Sharma करेंगे कप्तानी, पांड्या, विराट-बुमराह को मिली जगह

Rohit Sharma: टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में दूसरी बार टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है. भारतीय टीम ने बारबाडोस की सरजमीं पर तिरंगा लहरा दिया है. रोहित शर्मा एंड कंपनी के पास साल 2028 में ओलंपिक (Olympic 2028) में तिरंगा लहराने का सुनहार मौका होगा. उससे पहले राहुल द्रविड़ ने बड़े संकेत दें दिए हैं कि टीम इंडिया को चैंपियन बनाने वाले ये खिलाड़ी भारत को गोल्ड मेडन दिला सकते हैं. कैसी होगी इस दौरे के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम डालते हैं इस पर एक नजर...

 Rohit Sharma ओलंपिक में करेंगे टीम इंडिया का नेतृत्व

  • लॉस एंजिल्स में साल 2028 में ओलंपिक(Olympic 2028) का आयोजन होना है. इस बार टूर्नामेंट में क्रिकेट को शामिल किया गया.
  • टीम इंडिया भी ओलंपिक जैसे बड़े इवेंट में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगी. जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लीड़ करते दिखाई पड़ सकते हैं.
  • जबकि हार्दिक पांड्या को उपकप्तानी सौंपी जा सकती है.
  • वहीं सिलेक्शन कमेंटी टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में अहम भूमिका निभाने वाले सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को शामिल कर सकती है.

राहुल द्रविड़ ने ओलंपिक से पहले कही ये बड़ी बात

  • टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो चुका है. उनकी जगह गौतम गंभीर ने ले ली है.
  • लेकिन, टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया ने PM मोदी से मुलाकात की थी.
  • उस दौरान राहुल द्रविड़ ने Olympic 2028 पर PM से बातचीत करते हुए कहा था कि,

''टीम इंडिया उस टूर्नामेंट के लिए पूरी तैयारी करेगी. मुझे पूरी उम्मीद है कि इस टीम में काफी लड़के ओलंपिक टीम का हिस्सा होंगे.

वहां विराट-रोहित को देखा जा सकता है. उनके नेतृत्व में टीम इंडिया गोल्ड जीत सकती है तो उससे खुशी की बात किसी के लिए और क्या हो सकती है बस मेहनत करना चाहिए.''

Olympic 2028 के लिए टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर),  संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान) अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल.

यह भी पढ़े: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका ने किया 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, टेम्बा बावुमा को फिर सौंपी कप्तानी

Virat Kohli Rahul Dravid hardik pandya Rohit Sharma Olympic 2028