ऑस्ट्रेलिया को सीरीज के बीच धोखा दे गया ये दिग्गज खिलाड़ी, कप्तानी पाने की लालच में कंगारू सरजमीं छोड़ पहुंचा इस देश

Published - 05 Dec 2024, 06:40 AM

australia, joe burns, italy cricket team

Australia: ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया के खिलाफ अपने घर में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। फिलहाल भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। सीरीज का दूसरा मैच कुछ ही घंटों में शुरू होने वाला है। लेकिन उससे पहले एक खिलाड़ी ने मेजबान टीम को झटका दे दिया है। क्योंकि वह अचानक देश छोड़कर दूसरे देश की टीम में शामिल हो गया है। वह सिर्फ शामिल ही नहीं हुआ है, बल्कि कंगारू खिलाड़ी ने उस टीम की कप्तानी भी संभाल ली है। अब यह खिलाड़ी कौन है, आइए जानते हैं?

Australia को सीरीज के बीच में एक महान खिलाड़ी ने धोखा दिया

 IND vs AUS, Team India, Australia Cricket Team

दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जो बर्न्स (Joe Burns) जो ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और अब वे एक छोटे देश के लिए खेलने जा रहे हैं। बर्न्स ने इस साल कंगारू टीम को छोड़कर इटली के लिए खेलने का फैसला किया। उन्होंने इटली के लिए अब तक 5 टी20 मैच भी खेले हैं। अब इटली क्रिकेट बोर्ड ने बर्न्स को टी20 टीम का कप्तान भी बना दिया है

इटली से खेलेंगे जो बर्न्स

इटली अगले साल जून में टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर में हिस्सा लेगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि बर्न्स इटली को पहली बार टी20 विश्व कप दिलाते हैं या नहीं। बतात चले की बर्न्स का जन्म ब्रिस्बेन, क्वींसलैंड में हुआ था और उन्होंने अपना क्रिकेट करियर ऑस्ट्रेलिया में शुरू किया। 2014 से 2020 तक ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए खेला। लेकिन इसके बाद वह इटली चले गए। उनकी मां इटली से हैं। इटली अगले साल जून में टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर में हिस्सा लेगा।

भाई की मृत्यु के बाद छोड़ा था देश

जो बर्न्स के भाई की इस साल फरवरी में मृत्यु हो गई। उनके भाई डोमिनिक इटली के लिए खेलते थे, इसलिए जो बर्न्स ने अपने दिवंगत भाई डोमिनिक को श्रद्धांजलि देने के लिए इटली जाने का फैसला किया। अपने भाई की मृत्यु के बाद जो बर्न्स ने इटली के लिए खेलने के लिए न केवल अपना मूल ऑस्ट्रेलिया छोड़ दिया बल्कि अपना क्वींसलैंड अनुबंध भी तोड़ दिया। बर्न्स ने ऑस्ट्रेलियाई (Australia)घरेलू क्रिकेट में क्वींसलैंड के लिए क्रिकेट खेला। लेकिन, जब उनका कार्यकाल 2024-25 सीज़न के लिए बढ़ाने का समय आया तो उन्होंने इनकार कर दिया।

अब तक ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर

जो बर्न्स ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए 23 टेस्ट और 6 वनडे मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 8 अर्धशतक और 4 शतक की मदद से 1588 रन बनाए। बर्न्स ने इटली के लिए अब तक 5 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 1 अर्धशतक और 1 शतक की मदद से 211 रन बनाए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों में 3 अर्धशतक भी लगाए हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट भी भारत के खिलाफ साल 2020 में खेला था, जो बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच था

ये भी पढ़िए: श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल, भुवनेश्वर-नटराजन की सरप्राइज एंट्री

Tagged:

austraila cricket team BGT 2025 australia
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.