"मैं उनका सम्मान करता हूं", केएल राहुल की एक फिफ्टी के बाद वेंकटेश प्रसाद के बदले सुर, अब कह दी ये बात

Published - 21 Mar 2023, 05:06 PM

"मैं उनका सम्मान करता हूं", KL Rahul की एक फिफ्टी के बाद Venkatesh Prasad के बदले सुर

भारतीय पूर्व तेज़ गेंदबाज़ वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने कुछ समय पहले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल (Kl Rahul) की फॉर्म को लेकर ट्वीटर पर कई सारे सवाल उठाए थे. उन्होंने केएल राहुल को टीम इंडिया में उनकी जगह को लेकर सोशल मीडिया पर निशाना साधा था. वहीं इस मामले में उनकी बहस मशहूर कॉमेंटेटर अकाश चोपड़ा से भी हुई थी. दोनों सोशल मीडिया पर आमने सामने आ गए थे. वहीं अब वेंकटेश प्रसाद ने इस मसले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और हैरान कर देने वाले बयान दिया है.

मुझे जो लगता है मैं वह बोल देता हूं- वेंकटेश प्रसाद

सीएनएन न्यूज़ 18 से बात करते हुए वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने केएल राहुल (Kl Rahul) के बारे में कहा,

"मेरे अंदर किसी के खिलाफ कुछ भी नहीं है. मुझे जो लगता है मैं वह बोल देता हूं. वहीं कुछ लोग मेरी बातों को गंभीरता से लेते हैं और कुछ लोग नहीं लेते हैं. मैंने सरफराज़ खान को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी जो अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वेंकटेश ने आगे कहा की मैंने कोई हद पार नही की है. मेरी अलोचनाओं को कुछ लोगों ने गंभीरता से ले लिया है".

केएल राहुल का करता हूं सम्मान

वेंकटेश (Venkatesh Prasad) ने अपनी बात-चीत को दौरान कहा,

"मैं केएल राहुल (Kl Rahul) का सम्मान करता हूं, मैं उन्हें अंडर-16 के दिनों से जानता हूं. मैंने कर्णाटक के दिनों से राहुल को देखा है और मैं 15 साल से उन्हें जान रहा हूं. इसके अलावा मैं उसके साथ काम भी कर चुका हूं, राहुल की क्षमता को देखते हुए उसे काफी मौके भी मिले हैं जो काफी सही भी है. लेकिन राहुल के पास जिस प्रकार की क्षमता है वह उस पर अभी तक खरे नहीं उतर पाए हैं. आने वाले कुछ महीने में वह बेहतर प्रदर्शन करेगा. मैंने कुछ गलत नहीं कहा था, मुझे जो उचित लगा मैंने वह कह दिया".

वेंकटेश ने कि थी तारीफ

गौरतलब है कि अपनी खराब फार्म से जूझ रहे केएल राहुल (Kl Rahul) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में 75 रन की नाबाद पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाई थी. जिसके बाद वेंकटेश (Venkatesh Prasad) ने राहुल की तारीफ की थी. बता दें कि जब वेंकटेश ने राहुल की आलोचना की थी तब उनकी बहस आकाश चोपड़ा के साथ-साथ पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर से भी हुई थी. वहीं गौतम इस मामले में वेंकटेश की बोलती बंद करते नज़र आए थे.

यह भी पढ़ें: जय शाह से पंगा लेने के बाद दूसरे देशों के सामने बिलख-बिलख कर रोए नजम सेठी, ICC के साथ मीटिंग के हुआ बड़ा कांड

Tagged:

Venkatesh prasad kl rahul
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.