New Update
इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL का 17वें सीजन का कारवां धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. इस दौरान एक बाद एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. युवा खिलाड़ी से लेकर सीनियर प्लेयर्स अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेर रहे हैं. हम आपको इस लेख में टीम इंडिया के 3 ऐसे घुरंधर खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं. जिन्हें आप अनलकी भी कह सकते हैं. क्योंकि, भारत टीम में आते ही इनके प्रदर्शन का ग्राफ अर्श से फर्श पर आ जाता है, लेकिन, IPL में जमकर सुर्खियां बटोरते हैं मानो इनका जन्म नेशनल क्रिकेट टीम के लिए नहीं बल्कि आईपीएल में खेलने के लिए ही हुआ है. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं उन 3 प्लेयर्स के बारे में...
1. वेंकटेश अय्यर
- IPL अभी शुरूआती दौर में हैं. फ्रेंचाइजी इन फॉर्म खिलाड़यों की तलाशने में लगी हुई हैं. जो भी खिलाड़ी शुरूआत में अच्छा प्रदर्शन करता है उसे लीग से सभी 14 मैच खेलने का अवसर मिल सकता है.
- वहीं केकेआर के ऑल राउंडर वेंकटेश अय्यर ने अभी तक दोनों मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने RCB के खिलाफ 30 गेंदों में 50 रनों की मैच विनिंग पारी खेली.
- IPL में वेंकटेश अय्यर जमकर रन भांजते हैं. लेकिन, टीम इंडिया में अपनी जगह नहीं बना पाते. उन्होंने साल 2022 में भारत के लिए खेलते हुए देखा गया था.
- उसके बाद से कोई मौका नहीं मिला. भविष्य में भी वापसी करने की कोई उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है. ऐसे में अय्यर IPL खेलते ही नजर आ सकते हैं.
2. उमरान मलिक
- उमरान मलिक जिन्हें रफ्तार का जादूगर भी कहा जाता है. उमरान ने IPL में अपनी तेज गेंदबाजी के दम पर ही टीम इंडिया में जगह बनाई थी.
- उन्हें साल 2022 में टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका मिला. करीब 1 साल होने जा रहा है रफ्तार के सौदागर को मैन इन ब्लू में वापसी करने का मौका नहीं मिला है.
- IPL में मौजूदा सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं. पैट कमिंस की कप्तानी में मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक मैच खेलने का मौका मिला.
- जिसमें साधारण गेंदबाजी कराते हुए 1 ओवर में 15 रन लुटा दिए. जिसके बाद कप्तान ने उनसे गेंदबाजी करना उचित नहीं समझा. हालांकि जिस तरह इंडियन प्रीमियर लीग में वो अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाते हैं उस तरह टीम इंडिया के लिए उन्हें बॉलिंग करते नहीं देखा गया है.
- इंटरनेशनल स्तर पर मौका मिलते ही वो फ्लॉप हो जाते हैं. शायद यही कारण है कि आने वाले समय में भी वो सिर्फ इस लीग में ही खेलते दिखें.
3. केएस भरत
- इस लिस्ट में आखिरी और तीसरा नाम विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत का है. भरत को हाल में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरूआती मुकाबलों में मौका दिया गया था.
- जिसमें वह फ्लॉप साबित हुए और 2 मैचों की 4 पारियों में 41, 28, 17, और 6 रन ही बना सके. जिसके बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
- भरत अभी तक इंडिया के लिए टी20 और वनडे में डेब्यू नहीं कर सके हैं. लेकिन, केएस भरत IPL में दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस के खेल चुके हैं.
- मौजूदा सीजन में केकेआर का हिस्सा है. जिन्हें फ्रेंचाइजी ने उन्हें उनके बेस प्राइज पर खरीदा था.