Venkatesh Iyer ने जताई चयन पर खुशी, कहा- गेंद व बल्ले दोनों से योगदान देने के लिए हूं तैयार

author-image
Sonam Gupta
New Update
India vs South Africa: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए इन दो खिलाड़ियों का चुना जाना तय, वनडे टीम में हो सकते हैं शामिल? 

मंगलवार की शाम बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ खेली जाने वाली घरेलू T20I सीरीज के लिए Team India का ऐलान कर दिया। इस टीम में रोहित शर्मा की कप्तानी में 3 युवाओं को पहली बार कॉल-अप मिला, तो वहीं कुछ की टीम में वापसी हुई है। IPL सेंसेशन Venkatesh Iyer को भी स्क्वाड में चुना गया है। मेडेन कॉल-अप को लेकर अय्यर ने खुशी जाहिर की और कहा है कि वह गेंद व बल्ले दोनों से योगदान देने के लिए तैयार हैं।

मैंने दोनों विभागों में किया है काम

Venkatesh Iyer Venkatesh Iyer

Venkatesh Iyer ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में शानदार प्रदर्शन किया था। ना केवल बल्ले से बल्कि उन्होंने गेंद से भी विकेट निकालकर दिए थे। जिसका परिणाम है कि अब उन्हें आगामी सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया है। अय्यर ने अपने खेल के बारे में बात करते हुए कहा,

'मैंने हमेशा लाल गेंद के अपने खेल पर कड़ी मेहनत की है और यह मेरा प्रयास रहा है कि मैं सिर्फ एक कौशल तक सीमित नहीं रहूं। अगर आपको भारत के लिए खेलना है तो आपको सभी प्रारूपों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा और यही कारण है कि मैंने अपने खेल के दोनों विभागों पर काफी काम किया है।मैंने अपनी बल्लेबाजी पर जितना काम किया है, उतना ही काम अपनी गेंदबाजी कर भी किया है।'

मुझे था भारत के लिए खेलने का यकीन

Venkatesh Iyer एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उन्होंने IPL 2021 के सेकेंड फेज में केकेआर के लिए जिस तरह का प्रदर्शन किया, उसने सभी का दिल जीत लिया। हालांकि अय्यर का कहना है कि उन्हें भरोसा था कि यदि वह घरेलू क्रिकेट खेलते रहे, तो उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका जरुर मिलेगा। उन्होंने कहा,

'मैं कहना चाहूंगा कि यह सिर्फ आईपीएल नहीं था जिसने मुझे विश्वास दिया कि मैं देश का प्रतिनिधित्व करूंगा। जब भी मैं अपने राज्य मध्य प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली खेलता था तो मुझे हमेशा पता था कि अगर मैं घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन जारी रखूंगा तो एक दिन मैं भारत के लिए खेलूंगा। मुझे हमेशा से यह विश्वास था।'

आवेश ने दी जानकारी

Venkatesh Iyer

बुधवार को टीम के ऐलान के साथ ही Venkatesh Iyer को इसकी खबर मिली। उन्होंने बताया कि उनके साथी खिलाड़ी आवेश खान ने उन्हें चयन की जानकारी दी। आवेश को भी टीम में चुना गया है। खिलाड़ी ने कहा,

'हमारा मैच था (केरल के खिलाफ) और आवेश मेरे कमरे में आया और बताया कि हम दोनों का चयन हो गया है। बेशक इससे बेहतर कोई अहसास नहीं हो सकता।'

team india Rohit Sharma kkr IPL 2021 IND vs NZ Venkatesh iyer