6,6,6,6,6,6,6...., वेंकटेश अय्यर ने 25 चौके और 7 छक्के जड़ मचाया हाहाकार, सिर्फ इतनी गेंदों पर 198 रन बनाकर काटा बवाल

अभिषेक शर्मा एक तूफानी बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते हैं। उन्होंने अपने तूफानी खेल से कई बार शानदार खेल दिखाया है। अब ऐसा ही कमाल KKR के नए उपकप्तान वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) में देखने को मिला है....।

author-image
Nishant Kumar
New Update
  Venkatesh Iyer ,  vijay hazare trophy , KKR

Venkatesh Iyer: अभिषेक शर्मा एक तूफानी बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते हैं। उन्होंने अपने तूफानी खेल से कई बार शानदार खेल दिखाया है। अब ऐसा ही कमाल KKR के नए उपकप्तान वेंकटेश अय्यर में देखने को मिला है, जिन्होंने वनडे में बल्ले से तूफानी खेल दिखाया है। उन्होंने तूफानी पारी खेलते हुए महज कुछ गेंदों पर चौकों और छक्कों की बरसात करते हुए 198 रन बनाए। यानी दोहरे शतक से सिर्फ 2 रन कम। आइए उनकी पारी के बारे में विस्तार से बात करते हैं

Venkatesh Iyer का बल्ले से तूफानी प्रदर्शन

6,6,6,6,6,6..... Venkatesh Iyer ने मचाया कोहराम, घरेलू ODI में 198 रन की तूफानी पारी खेल चयनकर्ताओं को दिया मुंहतोड़ जवाब

दरअसल साल 2021 में विजय हजारे में मध्य प्रदेश और पंजाब के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच में वेंकटेश अय्यर ने यादगार पारी खेली थी। उन्होंने रौद्र रूप धारण कर लिया था और पंजाब के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थीं। अय्यर (Venkatesh Iyer) ने विजय हजारे में पंजाब के खिलाफ चौकों-छक्कों की बरसात करते हुए 198 रन बनाए, ठीक वैसे ही जैसे वो रन बना रहे थे. वो 200 रन भी बना सकते थे, लेकिन सिर्फ दो रन से चूक गए।  लेकिन इसके बावजूद उनकी पारी ने सभी को प्रभावित किया. उन्होंने 20 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 198 रन बनाए. इस अय्यर ने सिर्फ 146 गेंदों का सामना किया। 

198 रनों की पारी खेली

वेंकटेश अय्यर(Venkatesh Iyer) ने ओपनिंग करते हुए 146 गेंदों पर 198 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 27 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले. उनकी बदौलत मध्य प्रदेश ने 402 रन बनाए. अब पंजाब सिर्फ 293 रन ही बना सका. नतीजतन मध्य प्रदेश ने 105 रनों से मैच जीत लिया. इस जीत में अय्यर का सबसे अहम योगदान रहा. अपनी इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला है

ऐसा रहा उनका बल्ले से प्रदर्शन

अगर वेंकी (Venkatesh Iyer)  के लिस्ट ए करियर की बात करें तो उन्होंने 58 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 39 की औसत से 1568 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 198 रन रहा है.

ये भी पढ़िए : कुलदीप यादव के आगे गच्चा खा गए केन विलियमसन, गिफ्ट में विकेट देकर भारत की कराई मैच में वापसी, VIDEO वायरल

kkr Venkatesh iyer Vijay Hazare Trophy