कुलदीप यादव के आगे गच्चा खा गए केन विलियमसन, गिफ्ट में विकेट देकर भारत की कराई मैच में वापसी, VIDEO वायरल
Published - 09 Mar 2025, 11:18 AM | Updated - 09 Mar 2025, 11:19 AM

Table of Contents
Kuldeep Yadav: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने हैं। इस मैच में कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शुरुआती ओवरों में यह फैसला काफी अच्छा रहा। लेकिन उनके इस फैसले को भारतीय स्पिनर ने पूरी तरह गलत साबित कर दिया क्योंकि 100 रन के अंदर भारतीय स्पिनर ने 3 बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसा लिया। इस दौरान केन विलियमसन का विकेट आकर्षण का केंद्र बना, जिन्हें कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने एक साधरण गेंद पर आउट किया। उनके विकेट का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसे नीचे देखा जा सकता है।
Kuldeep Yadav सामने केन विलियमसन ने फेंका अपना विकेट
दरअसल, न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी शुरू की और भारतीय तेज गेंदबाजों पर हमला बोलना शुरू कर दिया। खासकर रवींद्र जडेजा ने कुछ आक्रामक शॉट खेले। लेकिन फिर रोहित शर्मा ने स्पिनरों को काम पर लगा दिया। इसके बाद 13वें ओवर में कुलदीप यादव आए। उन्होंने इस ओवर की दूसरी गेंद पर बेहद साधारण गेंद फेंकी। केन आगे बढ़े और जोर लगाने लगे। इस दौरान उन्होंने कुलदीप (Kuldeep Yadav) की तरफ शॉट खेला, जिसे भारतीय स्पिनर ने बड़ी आसानी से अपने हाथों में लपक लिया।
यहां देखें वीडियो
KULDEEP YADAV ON FIRE IN THE CT FINAL - RACHIN AND KANE IN 8 BALLS. 🔥pic.twitter.com/lPivfA8lyj
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 9, 2025
कुलदीप ने कैच एंड बोल्ड किया
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने कितनी आसानी से केन विलियमसन का कैच लपका। इससे पहले उन्होंने बेहद आक्रामक होकर खेल रहे रचिन रवींद्र का कैच लपका था। कुलदीप ने उन्हें 39 (28 गेंद) पर आउट किया। उन्होंने केन को कैच एंड बोल्ड कर 11 रन पर आउट कर दिया। उनके इस कमाल के प्रदर्शन ने उन्हें मैच में वापस ला दिया है। आपको बता दें कि कुलदीप ने इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। लेकिन फाइनल मैच में उनके प्रदर्शन ने उनके पिछले सभी खराब प्रदर्शनों को भुला दिया है।
टूर्नामेंट में खराब डिफेंस
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने पिछले 4 मैचों में सिर्फ 5 विकेट लिए हैं। लेकिन फाइनल मैच में उनके गेंदबाजी प्रदर्शन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया है। खबर लिखे जाने तक उन्होंने सिर्फ 4 ओवर गेंदबाजी की है, जिसमें उन्होंने 13 रन देकर 2 विकेट लिए हैं। भारतीय फैंस उनसे और विकेट की उम्मीद कर रहे हैं।
Tagged:
IND vs NZ Champions trophy 2025 Kane Willamson kuldeep yadav